Kargil Vijay Diwas 2024 Messages , Quotes : कारगिल विजय दिवस पर शेयर करें देशभक्ति से भरे ये मैसेज

Kargil Vijay Diwas 2024 Messages , Quotes : कारगिल विजय दिवस पर शेयर करें देशभक्ति से भरे ये मैसेज

Kargil Vijay Diwas 2024 Messages , Quotes : आज 26 जुलाई को देश 25वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। यह दिन भारतीय सेना के वीर जवानों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम को सलाम करने का दिन है। कारगिल विजय दिवस के दिन पूरा भारत कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि देता है। साल 1999 में कारगिल युद्ध में देश के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध का कोड नाम ऑपरेशन विजय था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों से ज्यादा चला था और 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तानी सेना को पराजित कर कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। 26 जुलाई के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई चौकियों पर तिरंगा फहराया था।  कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशवासी अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धाजंलि देते है। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को मार गिराया था। यह युद्ध 18 हजार फीट की ऊंचाई पर दुर्गम पहाड़ियों पर लड़ा गया था। युद्ध के दौरान इंडियन आर्मी ऑफिसर कैप्टन विक्रम बत्रा ( Captain Vikram Batra ) की बहादुरी और साहस को आज भी याद किया जाता है।  कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके पर शहीद जवानों को याद करते हुए अपनों को शेयर करें ये मैसेज और कोट्स और शहीद वीर सपूतों को दें श्रद्धाजंलि-मैं मुल्क की हिफाजत करूंगाये मुल्क मेरी जान हैइसकी रक्षा के लिएमेरा दिल और जान कुर्बान हैजय हिन्दकारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएंजो देश के लिए शहीद हुएउनको मेरा सलाम हैअपने खून से जिस जमीं को सींचाउन बहादुरों को सलाम हैजय हिन्दकारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।Kargil Vijay Diwas Speech in Hindi : कारगिल विजय दिवस पर दें यह शानदार भाषण, मिलेगा इनाममेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबू, दुश्मन को चटाता हूं धूल, आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में, मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।।कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी बधाईखुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…जय हिन्दकारगिल विजय दिवस की ढेर सारी बधाईलहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिएबस अमन से भरा ये वतन चाहिए जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिएकारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।दुनिया करती जिसे सलामवो है भारत का सैनिक महान रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूलवो है भारत का जवानकारगिल विजय दिवस की बधाई     

2024-07-25 17:18:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan