
केरल हाई कोर्ट ने निकाली रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, शुरू हुए आवेदन
Kerala High Court Research Assistant Recruitment: अगर आप हाई कोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए हम अच्छा मौका लेकर आए हैं, दरअसल केरल हाई कोर्ट ने रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती 1 वर्ष की अवधि के लिए निकाली गई है, जिसे 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -highcourt.kerala.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।जानें- पदों के बारे मेंरिसर्च असिस्टेंट के 32 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और 29 मई 2024 को फॉर्म भरने का आखिरी दिन होगा। बता दें, 25 अप्रैल को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।शैक्षणिक योग्यताफाइनल ईयर /सेमेस्टर लॉ के छात्र रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ बता दें, 30 मई 1996 और 29 मई 2002के बीच जन्मे उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन करने के लिए एलिबल हैं।कैसे होगा चयनअसिस्टेंट रिसर्च के पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। बता दें, एलएलबी में उच्चतम अंक प्रतिशत वाले केवल 160 उम्मीदवारों को ही वाइवा वॉयस के लिए बुलाया जाएगा और यदि किसी उम्मीदवार के अंक प्रतिशत 160वें उम्मीदवार के समान हैं, तो उन्हें भी वाइवा वॉयस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।Kerala High Court Research Assistant- इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदनस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hckrecruitment.keralacourts.in पर जाना होगा।स्टेप 2- अब होम पेज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन नंबर लेने के लिए अब जरूरी डिटेल्स भरनी होगी।स्टेप 4- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।स्टेप 5- अब आप निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए। इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। बता दें, सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। इसे संभाल कर रखें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan