
कंप्यूटर साइंस शिक्षक की भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने BPSC से मांगा जवाब
पटना हाईकोर्ट ने कंप्यूटर साइंस शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए निकाले गए रिजल्ट को रद्द करने के मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने राज्य सरकार बीपीएससी से जवाब तलब किया। दोनों को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दायर कर अर्जी में उठाये गये सवालों का जबाब देने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण की एकलपीठ ने ब्रजेश दास एंव अन्य की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई की। कोर्ट को बताया गया कि आयोग ने विभिन्न विषयों के शिक्षकों के बहाली के लिए गत वर्ष 30 मई को विज्ञापन प्रकाशित किया था। कंप्यूटर साइंस के शिक्षक के 8,395 पद थे। पहली बार सत्यापन के लिए 28 अगस्त को अधिसूचना जारी हुई। 3 अक्टूबर, 2023 को एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया गया। दूसरी अधिसूचना 10 नवंबर निकली। लेकिन सीट रिक्त रहने के बावजूद आवेदकों का चयन नहीं किया गया। उनका कहना था कि कागजात को अपलोड करने के लिए 18 से 30 अक्टूबर, 2023 तक समय दिया था। इससे वास्तविक अभ्यर्थी, जिनकी योग्यता 22 जुलाई 2023 के पूर्व पूरी हुई थी उनका चयन नहीं हो सका।भौतिकी के शिक्षकों की नियुक्ति मामले की हुई सुनवाईपटना हाईकोर्ट ने उच्च माध्यमिक स्कूलों में भौतिकी के शिक्षकों की नियुक्ति के मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सरकार को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण की एकलपीठ ने मुरारी कुमार गुप्ता की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई की। इसमें एसटीईटी में आवेदकों को शामिल होने की अनुमति देने की मांग कोर्ट से की गई। साथ ही आवेदकों को उम्र सीमा में छूट देने की भी मांग की। अब सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।विशिष्ट शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी:बिहार बोर्ड ने कल, शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों को नियमित करने के लिए हुई शिक्षक सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। बिहार सक्षमता परीक्षा में करीब 93 फीसदी शिक्षक सफल हुए हैं। समिति की ओ से कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया गया जिसमें 148845 शिक्षकों में से 139010 शिक्षक सफल हुए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले शिक्षक bsebsakshamta.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan