केनरा बैंक से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट तक हजारों पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स

केनरा बैंक से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट तक हजारों पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स

Sarkari Jobs Alert : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहै हैं, तो आप विभिन्न विभागों में निकली हुई सरकारी नौकरियों पर अपने योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इन दिनों केनरा बैंक,इलाहाबाद हाई कोर्ट, आरआरसी ग्रुप-सी और डी और आरआरबी टेक्निशियन समेत कई विभागों में वैकेंसी निकली है। इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने के लिए आपको बस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आखिरी तारीख को इंतजार करने के बजाए आज ही आवेदन कर सकते हैं।1. केनरा बैंक रिक्रूटमेंट 2024 : केनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर(कंपनी सेक्रेटरी) के 6 पदों पर मीडिल मैनेजमेंट ग्रेड के स्केल-2 और स्केल-3 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइठ canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्केल-2 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 25-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, स्केल 3 के लिए आयु सीमा 28-35 वर्ष है।2. इलाहाबाद हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट : इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप सी और ग्रुप डी के 3,306 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें ग्रुप-सी के लिए 1667 पद हैं और ग्रुप डी के लिए 1,639 पद हैं।3.रेलवे रिक्रूटमेंट सेल(आरआरसी) : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल(आरआरसी) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। कैंडिडेट्स को 19 अक्टूबबर तक रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। लेवल 1 के लिए अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष हैं और लेवल 2 के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है।4. नाबार्ड रिक्रूटमेंट : नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर और रूरल डेवलपमेंट (एनएबीएआरडी) ऑफिस अटेंडेंट के 108 पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हैं। वह इसमें आवेदन कर सकेंगे। इसमें आवदेन के लिए 1अक्टूबर 2024 से आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।5.रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(आरआरबी): रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(आरआरबी) ने आरआरबी टेक्निशियन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कैंडिडेट्स atrrbapply.gov.in पर जाकर 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के जरिए टेक्निशियन के कुल 14,298 पदों पर भर्ती की जाएगी। फार्म करनेक्शन के लिए मोडिफिकेशन विंडो 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक खुली रहेगी।6.राजस्थान सफाई कर्मचारी : राजस्थान में स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान, जयुपर ने सफाई कर्मचारियों के 23 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया आज 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है और आवेदन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajashtan.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

2024-10-07 08:51:57

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan