कनाडा में 1.2 करोड़ रुपये कमाता है यह भारतीय कपल, बताया किस कोर्स व लाइन में है मोटा पैसा

कनाडा में 1.2 करोड़ रुपये कमाता है यह भारतीय कपल, बताया किस कोर्स व लाइन में है मोटा पैसा

कनाडा में रहने वाले एक भारतीय कपल ने अपनी शानदार इनकम का खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे टेक्निकल फील्ड के प्रोफेशनल्स खुद को बेहतर बनाकर इसी तरह अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हाल ही में टोरंटो में वॉक्स पॉप इंटरव्यू के लिए इंस्टाग्राम चैनल सैलरी स्केल ने इस कपल से संपर्क किया। सैलरी स्केल चलाने वाले पीयूष मोंगा ने भारतीय दंपति से पूछा कि वे क्या काम करते हैं और कितना कमाते हैं।कपल ने बताया कि वे दोनों ही टेक प्रोफेशनल हैं। आईटी में काम करते हैं। पति एक प्रोग्रामर है जबकि पत्नी सपोर्ट में काम करती हैं। दोनों सालाना 100,000 कनाडाई डॉलर कमाते हैं। यानी उनके परिवार की कुल आय 200,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 1.2 करोड़ रुपये) हो जाती है। स्किल बढ़ाने के लिए सुझाए ये कोर्सजब पूछा गया कि अन्य लोग इसी तरह की अच्छी कमाई कैसे कर सकते हैं, तो पति ने सलाह दी, 'आप टेक्निकल सर्टिफिकेशन के लिए जा सकते हैं, जैसे कि हडूप सर्टिफिकेशन (Hadoop certification) प्रमाणन है। क्लाउड सर्टिफिकेशन भी है।'उन्होंने आगे कहा, 'यदि आप मैनेजमेंट क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आप सीएसएम सर्टिफिकेशन (सर्टिफाइड स्क्रममास्टर सर्टिफिकेशन ) या पीएमपी सर्टिफिकेशन (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन) हासिल कर सकते हैं।'

2024-09-25 19:41:51

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan