
कौन हैं UPPSC के नए परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय, सामने है RO ARO और PCS प्रीलिम्स की चुनौती
प्रयागराज में एडीएम प्रशासन रहे हर्षदेव पांडेय को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बुधवार को आयोग में कार्यभार ग्रहण भी कर लिया। उन पर आरओ/एआरओ की निरस्त परीक्षा दोबारा कराने और पीसीएस 2024 की स्थगित प्रारंभिक परीक्षा कराते हुए समय से परिणाम देने की चुनौती होगी।ऐसे समय में जब आयोग की कार्यशैली पर प्रतियोगी छात्र सवाल उठा रहे हैं तो उनका विश्वास हासिल करना और कैलेंडर के अनुसार तय समयसीमा में भर्तियां कराना भी चुनौतिपूर्ण होगा। 2011 बैच के पीसीएस अफसर हर्षदेव पांडेय ने दो साल से अधिक समय तक प्रयागराज में एडीएम प्रशासन का पद संभाला है। पिछले सप्ताह एडीएम सिविल सप्लाई के पद पर वाराणसी तबादला हुआ था।गौरतलब है कि पेपरलीक मामले में आरओ/एआरओ परीक्षा निरस्त होने के बाद तीन मार्च को शासन ने यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को हटाकर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan