
केमिस्ट्री में ग्रेजुएट जॉब के हैं कई ऑप्शन
विज्ञान के जिन क्षेत्रों में करियर की सबसे अधिक संभावनाएं हैं, उनमें केमिस्ट्री भी शामिल है। केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर के विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं। यदि आप इस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेती हैं, तो आपके लिए देश-विदेश में नौकरी के कई विकल्प खुल जाएंगे। आप खुद का भी कोई बिजनेस शुरू कर सकती हैं। केमिस्ट्री की पढ़ाई के बाद आपको निम्न उद्योगों में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है-1. रिसर्च एंड डेवलपमेंट वैसी तमाम कंपनियां, जो दवा (औषधि),केमिकल प्रोडक्ट्स, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स, फूड प्रोडक्ट्स और पर्यावरण समस्याओं के समाधान के लिए नए उत्पाद बनाती हैं, वे प्रोडक्ट बाजार में उतारने से पहले बड़े पैमाने पर रिसर्च करते हैं। इस काम के लिए वे केमिस्ट्री के पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स की नियुक्ति करते हैं। इन कंपनियों में सिप्ला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब्स, ल्यूपिन, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, गेल इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलिवर, नेस्ले, मोनडेलिज इंटरनेशनल, कोलगेट-पाल्मोलिव, ब्रिटानिया, थर्मोफिशर साइंटिफिक आदि शामिल हैं।2. क्वालिटी कंट्रोल आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं, फूड प्रोडक्ट्स इत्यादि के नियमित क्वालिटी चेक और कंट्रोल के लिए केमिस्ट्री विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाती है। वे प्रोडक्ट्स का रासायनिक विश्लेषण करते हैं, ताकि यह तय हो सके कि वे निर्धारित स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं या नहीं।3. टीचिंग यदि आप केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेती हैं और उसके बाद यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर लेती हैं, तो देशभर की तमाम सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में केमिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर करियर की शुरुआत कर सकती हैं। आपके पास एक और विकल्प है। ग्रेजुएशन के बाद 2 वर्षीय बीएड कोर्स पूरा करें और उसके बाद सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण कर किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में केमिस्ट्री टीचर के रूप में भी पारी शुरू कर सकती हैं।4. सरकारी सेवा देश के तमाम सरकारी रिसर्च केंद्र, जैसे सीएसआईआर, डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन और आईआईएससी यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस इत्यादि में रिसर्च से जुड़ी अनेक सरकारी नौकरियों में आपकी नियुक्ति हो सकती है। इनके अतिरिक्त, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, भारत सरकार का परमाणु ऊर्जा विभाग और पर्यावरण विभाग, स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया जैसे विभाग निरंतर केमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों की विभिन्न पदों पर नियुक्ति की घोषणा करते रहते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan