कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं ये पुलिस कोर्सेज, कांस्टेबल, सब- इंस्पेक्टर की भर्ती में मिलेगा फायदा, जानें जरूरी डिटेल्स

कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं ये पुलिस कोर्सेज, कांस्टेबल, सब- इंस्पेक्टर की भर्ती में मिलेगा फायदा, जानें जरूरी डिटेल्स

Police Courses After 12th : कक्षा 12वीं के बाद आप पुलिस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ जानकारी लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप समझ पाएंगे कि पुलिस में शामिल होने से पहले क्या- क्या तैयारी करनी चाहिए। जो छात्र कक्षा 12वीं के बार पुलिस के क्षेत्र में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें पुलिस कोर्सेज के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जिसमें क्रिमिनोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, फॉरेंसिक साइंस आदि जैसे क्षेत्रों में शामिल होने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है।12वीं के बाद साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा, बैचलर इन क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन,साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फोरेंसिक में BSc शामिल हैं। पुलिस के क्षेत्र के अलावा, ये कोर्सेज विभिन्न प्रकार के करियर के ऑप्शन भी प्रदान करते हैं।12वीं के बाद पुलिस कोर्स करने के क्या होंगे फायदे?कक्षा 12वीं के बाद पुलिस कोर्स करने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इन कोर्सेज के मदद से पुलिस में उच्च पदों की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए राह आसान हो जाती है। इसी के साथ वे बारिकी से जान पाते हैं कि पुलिस विभाग में कार्य कैसे होता है और उसमें क्या- क्या प्रक्रियाएं शामिल होती हैं।12वीं के बाद पुलिस कोर्सेज के लिए किन स्किल्स का होना जरूरी है?भारतीय पुलिस सर्विस में शामिल होने के लिए कई ऑप्शन हैं। एक योग्य आवेदक 12वीं कक्षा के बाद  पुलिस कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ आपको बता दें, प्रत्येक भारतीय राज्य का अपनी पुलिस फोर्स होती है, जिनके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी अलग अलग होते हैं। उदाहरण के लिए, यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का केंद्र सरकार द्वारा IPS अधिकारी के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।इसी के साथ आपको बता दें, पुलिस अधिकारी बनने के लिए लगभग हर साल लाखों की संख्या में छात्र- छात्राएं SSC और IPS परीक्षाओं में शामिल होते हैं हैं। इनके अलावा, पुलिस के क्षेत्र में विभिन्न पदों के लिए कई अन्य प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। छात्रों को एसएससी सीपीओ, राज्य पुलिस कांस्टेबल और अन्य सरकारी सर्विस परीक्षाओं को देना होता है। बता दें, चयन होने के लिए छात्रों को लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट भी पास करना अनिवार्य है। ऐसे में जो भी छात्र पुलिस के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे खासतौर पर अपनी फिजिकल फिटनेस पर जरूर ध्यान दें।आइए जानते हैं कुछ FAQ के बारे में प्रश्न- 12वीं के बाद सब-इंस्पेक्टर कैसे बनें?उत्तर- 12वीं के बाद सब-इंस्पेक्टर बनने का कोई मौका नहीं है। सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।प्रश्न- 12वीं के बाद छात्रों के लिए फेमस पुलिस कोर्सेज कौन से हैं?उत्तर- भारत में 12वीं के बाद कई पुलिस कोर्सेज मौजूद हैं, जैसे BSc इन  क्रिमिनोलॉजी, BSc इन सोशियोलॉजी, BSc इन साइकोलॉजी।प्रश्न- दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए कौनसी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है?उत्तर- दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए भर्ती SSC CPO परीक्षा के माध्यम से की जाती है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन एग्जाम को SSC CPO परीक्षा के नाम से जाना जाता है। 

2024-03-10 12:54:13

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan