कैबिनेट सचिवालय में 160 पदों पर भर्ती, बिना लिखित परीक्षा पक्की नौकरी, GATE स्कोर से मिलेगी जॉब

कैबिनेट सचिवालय में 160 पदों पर भर्ती, बिना लिखित परीक्षा पक्की नौकरी, GATE स्कोर से मिलेगी जॉब

कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर (टेक्निकल) के 160 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती गेट स्कोर के आधार पर होगी। पद पर चयनितों को लेवल-7 का वेतनमान मिलेगा। चयनितों को सब मिलाकर करीब 95000 सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड से यानी डाक से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 है।पदों का ब्योराकंप्यूटर साइंस / इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी - 80इलेक्ट्रॉनिक्स / कम्युनिकेशन - 80गेट के विषय व कोडकंप्यूटर साइंस व इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी - सीएसइलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - ईसीअधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष। एससी व एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।योग्यताबीई या बीटेक या एमएससी । संबंधित विषय में मान्य गेट स्कोर।यूं करें आवेदनसामान्य डाक से यहां भेजें आवेदन“Post Bag No. 001, Lodhi Road Head Post Office, New Delhi-110003.चयन प्रक्रिया- GATE स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग- साक्षात्कार- दस्तावेज सत्यापन- मेडिकल जांचविस्तृत नोटिफिकेशन रोजगार समाचार पत्र के 21-27 सितंबर के संस्करण में देख सकते हैं।वेबसाइट- cabsec.gov.in

2024-09-21 13:15:41

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan