
कब तक आएगा नीट पीजी रिजल्ट?, पिछले साल एग्जाम के बाद 10 में जारी हो गया था रिजल्ट
नीट पीजी रिजल्ट के रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक तारीख अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि नीट रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल नीट पीजी रिजल्ट एग्जाम के ठीक 10 दिन बाद जारी हो गया था। 5 मार्च को एग्जाम हुआ था और 14 मार्च को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था। इस साल एग्जाम 11 अगस्त को आयोजित किया गया था, एग्जाम को हुए दस दिन होने वाले हैं, अब उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे। NBEMS पहले नीट PG का रिजल्ट घोषित करेगा और उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड बाद में शेयर किए जाएंगे। नीट रिजल्ट नोटिफिकेशन कैटेगरी वार कट-ऑफ अंकों के साथ सभी उपस्थित उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और अंकों का जिक्र भी किया जाएगा। इस बार नॉर्मलाइजेशन के तहत उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे। जिन्होंने एग्जाम दिया था, वो रिजल्ट घोषित होने पर आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे।आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूजीसी नेट के बाद नीट पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया था। कई प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन में हाल ही में कथित अनियमितताओं को देखते हुए एहतियात के तौर पर NEET PG को स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा की संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया और फिर परीक्षा आयोजित की गई।नीट पीजी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करेंनेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/ और https://nbe.edu.in/ पर जाएं।उस लिंक को देखें जिस पर लिखा है, "नीट पीजी रिजल्ट डाउनलोड करें।"पेज पर क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।अब सब्मिट बटन पर क्लिक करें।आपका एनबीई नीट पीजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।NEET PG स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan