
JSSC Matric Level Admit Card: झारखंड मैट्रिक लेवल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जेएसएससी मैट्रिक लेवल भर्ती परीक्षा 29 सितंबर 2024 को राज्य के रांची जिले में स्थिति परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी www.jssc.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पहले यह भर्ती परीक्षा 28 जुलाई को होने वाली थी। लेकिन आयोग ने अपरिहार्य कारण बताते हुए परीक्षा स्थगित की दी थी। इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। इस परीक्षा के माध्यम से 455 रिक्तियों को भरा जाना है। एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंकआयोग द्वारा ओएमआर आधारित परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। एक प्रश्न का पूर्ण अंक 3 (तीन) होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 (तीन) अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्यके गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक की कटौती की जायेगी। भाषा विषयों को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे।मुख्य परीक्षा:-मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी। प्रत्येक पत्र के परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।पत्र - 1 (भाषा ज्ञान): कुल प्रश्न - 120, परीक्षा अवधि - 2 घंटा(क) हिन्दी भाषा ज्ञान - 80 प्रश्न(ख) अंग्रेजी भाषा ज्ञान - 40 प्रश्नभाषा ज्ञान में प्राप्तांक मात्र क्वालिफाइंग होगा जिसमं पास होने के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान में प्राप्तांकों को जोड़कर 30 अंक प्राप्त करना निर्धारित रहेगा। इस पत्र में प्राप्त अंक मेधा निर्धारण के लिए नहीं जोड़ा जायेगा।सीजीएल की जनवरी में हुई परीक्षा की सीबीआई जांच के लिए याचिका दायरजेएसएससी की इस वर्ष जनवरी में हुई सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है। आर कुमार ने याचिका दायर कर अदालत से कथित पेपर लीक मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने का आग्रह किया है। प्रार्थी की ओर से कहा गया कि 28 जनवरी 2024 को हुई परीक्षा के पेपर लीक के मामले में पुलिस और एसआईटी जांच अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही जांच में सभी तथ्य सामने आए हैं। अर्जी में कहा है कि 28 जनवरी को आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने की बात पर आयोग ने पहले थर्ड पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी थी। अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आयोग ने तीनों पत्रों की परीक्षा रद्द की। एसएससी-सीजीएल की इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति की जानी थी। इसके लिए साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रांची पुलिस की एसआईटी ने पेपर लीक के इस केस में झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम और उनके दो बेटों को फरवरी महीने में ही गिरफ्तार किया था। इनके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, कई नामों वाले ब्लैंक चेक और कुछ मोबाइल बरामद किए गए थे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan