
JSSC JPSTAACCE-2023 : झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी
JPSTAACCE-2023 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर शुक्रवार को लेटेस्ट नोटिस जारी किया है। आयोग के इस नोटिस में कहा गया है कि प्रथम और द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आयार्च (कक्षा 6 से 8) के पद के विरुद्ध आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों से परीक्षा अन्तर्गत पत्र 4 के के तहत विषय का विकल्प प्राप्त करने के लिए लिंक आयोग की वेबसाइट पर 17 मई 2024 से 23 मई 2024 तक उपलब्ध कराया गया था। इस संबंध में जरूरी सूचना 17 मई को प्रकाशित की गई थी।आयोग ने कहा है कि इस संबंध में अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों पर समान रूप से विचार करने के बाद द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) के पद के विरुद्ध आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों को पद एवं विषय के विकल्प में संशोधन के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है। जेपीएसटीएएसीसीई 2023 के अभ्यर्थी अभ्यर्थियों को विषय विकल्प में संशोधन का लिंक आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर उपलब्ध है।आयोग ने कहा है कि उक्त विषय के संबंध में कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। किसी कोई अभ्यर्थी 17 से 23 मई के बीच विकल्प चुन चुका है और इनमें फिर से परिवर्तन कर रहा है तो बाद में दर्ज कराई गई सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाही होगी। जेएसएससी की इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।JSSC JPSTAACCE-2023 Notice
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan