
JSSC : झारखंड सहायक आचार्य भर्ती के लिए अब सिर्फ हिन्दी की परीक्षा होगी, बाकी स्थगित
झारखंड में सहायक आचार्य की होने वाली परीक्षा में पारा शिक्षकों को छूट दी है। 27 से 30 अप्रैल तक की परीक्षा में आवेदन करने वाले पारा शिक्षक हिन्दी की परीक्षा देंगे। इसके बाद दो और तीन मई को गैर पारा शिक्षक जिन्होंने हिन्दी विषय रखा है उनकी पत्र दो व तीन की परीक्षा होगी। पारा शिक्षक अभ्यर्थियों और अन्य पत्रों की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी।झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अंतर्गत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद के लिए 27 अप्रैल से शुरू होनेवाली परीक्षा अब सिर्फ हिंदी की होगी। आयोग ने यह भी निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगाए गए अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि में संशोधन चाहते हैं तो उन्हें इसका प्रमाण देना होगा। आयोग ने यह भी कहा है कि पहले पत्र में यदि कोई अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि को चुनाव कार्य में ड्यूटी में लगाया है तो परीक्षा तिथि में परिवर्तन हेतु साक्ष्य (निर्वाचन प्रशिक्षण संबंधी पत्र और प्रवेश पत्र) सहित अनुरोध आयोग कार्यालय को 26 अप्रैल को शाम पांच बजे तक ई-मेल या स्वयं उपस्थित होकर सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। दूसरे और तीसरे पत्र के संदर्भ में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए अभ्यर्थी परीक्षा तिथि में परिवर्तन के लिए प्रवेश पत्र निर्गत होने के बाद साक्ष्य सहित (निर्वाचन प्रशिक्षण संबंधी पत्र और प्रवेश पत्र) 29 अप्रैल को शाम पांच बजे तक जमा करेंगे।कहां कितने पदपलामू 2403गिरिडीह 2338दुमका 1662रांची 1435प सिंहभूम 1372देवघर 1352चतरा 1282सरायकेला 1161पू सिंहभूम 1109धनबाद 1105गोड्डा 1061गुमला 1039हजारीबाग 984बोकारो 968गढ़वा 962साहिबगंज 914लातेहार 810जामताड़ा 809पाकुड़ 716सिमडेगा 593खूंटी 572कोडरमा 528रामगढ़ 419लोहरदगा 399पदों का ब्योरापारा शिक्षक के लिए पदआरक्षित पद - 12,868पहली से पांचवीं के लिए - 5469छठी से आठवीं के लिए - 7399गैर पारा शिक्षक के पदआरक्षित पद - 13,133पहली से पांचवीं के लिए- 5531छठी से आठवीं के लिए - 7602वेतनमान - इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य- 25,500-81,100 रुपये- स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य - 29,200 से 92,300 रुपये- पहली से पांचवीं के सहायक आचार्य- 39,000 से 44,356 रुपये - छठी से आठवीं के सहायक आचार्य- 45,092 से 50,270 रुपये
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan