JSSC : झारखंड में फील्ड वर्कर के 510 पदों पर वैकेंसी, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

JSSC : झारखंड में फील्ड वर्कर के 510 पदों पर वैकेंसी, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

JSSC, Jharkhand Health Worker Recruitment : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से फील्ड वर्कर के पद पर वैकेंसी घोषित की गयी है। यह भर्ती राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत की जाएगी। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने वाली है। फील्ड वर्कर के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है। योग्य कैंडीडेट्स झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-जरूरी तारीखें फील्ड कार्यकर्ताओं के इस पद के इच्छुक कैंडीडेट्स 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 31 अगस्त तय की गई है। परीक्षा फीस भरने की लास्ट डेट 4 सितंबर, 2024 मानी जा रही है। आयु सीमा इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गयी अधिसूचना देखें।  वैकेंसी डिटेल्स अनारक्षित- 230 पद अनुसूचित जनजाति- 133 पद अनुसूचित जाति- 44 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 45 पद पिछड़ा वर्ग- 07 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 51 पदशैक्षिक योग्यताइस पद के के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का 10वीं पास होना जरूरी है।जेएसएससी फील्ड वर्कर भर्ती नोटिफिकेशन लिंकआवेदन शुल्कझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के फील्ड वर्कर वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है तो 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये का शुल्क तय किया गया है। कैसे करें अप्लाई? आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएंहोमपेज पर ‘अप्लीकेशन फॉर JFWCE-2024’ के लिंक पर क्लिक करेंस्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगाअपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें आवेदन शुल्क का भुगतान करेंसभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करेंफॉर्म सबमिट करें भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लेंजेएसएससी फील्ड वर्कर भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in को विजिट करें। 

2024-07-07 11:06:36

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan