JSSC : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सितंबर तक करेगा 35000 पदों पर भर्ती, देखें वैकेंसी ब्योरा

JSSC : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सितंबर तक करेगा 35000 पदों पर भर्ती, देखें वैकेंसी ब्योरा

JSSC Vacancy : राज्य सरकार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के माध्यम से सितंबर तक राज्य में 35 हजार पदों पर नियुक्ति करेगी। ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को शिक्षक, सिपाही, महिला पर्यवेक्षिका, पारा मेडिकल स्टाफ आदि मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में समयसीमा (सितंबर) के अंदर रिक्त पद भरने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने बैठक में जेएसएससी की ओर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आयोग जो भी कैलेंडर जारी करें, उसी की प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन करें। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसे में सरकारी विभागों में जो भी रिक्तियां हैं और जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है, उसकी प्रक्रिया जल्द पूरी करें।सभी नियुक्तियों में सरकार की नियुक्ति नियमावली और रोस्टर का पालन होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएसएससी की ओर से जो भी प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन हो, उसमें पूरी गोपनीयता और पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जेएसएससी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री को आयोग की ओर से ली जाने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की चल रही प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से लगभग 35 हजार पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।किन पदों पर नियुक्तियां- स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के 1868 पद- झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 153 पद- झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 921 पद- झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के 904 पद- झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर के 11 हजार पद- झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्नातक स्तर के 15001 पद- महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा के 488 पद- झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 2025 पद- झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 2532 पदJSSC Constable Exam : उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षण इसी माह मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक और जेएसएससी के अध्यक्ष से कहा कि झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 580 पद और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 4919 पदों पर प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाए। इस पर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण इसी माह शुरू हो जाएगा। इसकी प्रक्रिया पूरी होने पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जेएसएससी को उपलब्ध करा दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि झारखंड उत्पाद सिपाही और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यार्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षण में पारदर्शिता और निगरानी के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें।

2024-06-14 09:49:51

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan