
JSSC : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 455 पदों पर नई भर्ती, 6 सितंबर से करें आवेदन
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा के तहत 455 आशुलिपिकों की भर्ती होगी। नियमित में 454 और बैकलॉग के एक पद हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड आशुलिपिक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का विज्ञापन बुधवार को जारी कर दिया। इस परीक्षा के लिए 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन सात से 10 अक्तूबर तक होगा। आशुलिपिक सेवा के लिए अनारक्षित वर्ग के 182, एसटी के 118, एससी के 45, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 37, पिछड़ा वर्ग के 27 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 45 पद हैं।योग्यताइस परीक्षा के लिए कौशल योग्यता के साथ-साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष।अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष।चयनयह प्रतियोगितापरीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में कौशल जांच परीक्षा होगी, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी जो कंप्यूटर आधारित या ओएमआर शीट आधारित होगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेधा सूची तैयार की जाएगी।आवेदन फीसजनरल, ओबीसी, EWS - 100एससी, एसटी - 50 रुपये
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan