JSSC : झारखंड 26000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि बदली, इन 3300 अभ्यर्थियों को भी मिली एग्जाम देने की इजाजत

JSSC : झारखंड 26000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि बदली, इन 3300 अभ्यर्थियों को भी मिली एग्जाम देने की इजाजत

झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता रद्द कर दी थी उनमें से 3,033 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी फिर से बहाल कर दी है। इनकी परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। इनका अभ्यर्थियों का परिणाम हाईकोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित होगा। जेएसएससी ने चार अप्रैल को अर्हता संबंधित किए गए संशोधन के आलोक में इनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी। न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और एक वर्षीय बीएड-द्विवर्षीय बीएड के अभ्यर्थी को इस शर्त के साथ परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है कि नियुक्ति के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान से अपने खर्च पर छह माह का ब्रिज कोर्स उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा की तारीख में संशोधनझारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा और झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा की तारीख के टकराने के कारण सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा की तारीख में भी संशोधन किया है। यह संशोधन सिर्फ आवेदन देनेवाले अभ्यर्थियों के लिए किया गया है। इसके तहत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य से अभ्यर्थियों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर आयोग ने उक्त अभ्यथियों की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है। ऐसे कुल 13 अभ्यर्थी हैं। स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य से संबंधित अभ्यर्थियों की ओर से प्राप्त आवेदन के आलोक में आयोग ने संबंधित अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 24 जून के बाद आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे अभ्यर्थियों की कुल संख्या 18 है।

2024-06-20 08:01:28

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan