JSSC : झारखंड 26000 शिक्षक भर्ती में जेएसएससी ने रद्द किए 13000 से ज्यादा आवेदन रद्द

JSSC : झारखंड 26000 शिक्षक भर्ती में जेएसएससी ने रद्द किए 13000 से ज्यादा आवेदन रद्द

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 13,339 आवेदनों को रद्द कर दिया है। ये आवेदन 19 जनवरी से 23 जनवरी तक लिये गये थे। सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने वाले और शुल्क जमा नहीं करने वाले 9772 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया गया है। वहीं, परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं करने वाले 449 अभ्यर्थियों का और अभ्यर्थिता रद्द होने के बाद उसी पंजीयन पर फिर से आवेदन करने वाले 101 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया गया है। वहीं, 3017 वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व के प्रावधानों के आधार पर आवेदन किया उनकी भी अभ्यर्थिता को रद्द किया गया है।इस भर्ती परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अभ्यर्थी  जिस विषय/ विषय समूह से टीईटी पास होंगे, उसी विषय/ विषय समूह में राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्य नियुक्ति के पात्र होंगे। सहायक आचार्य की नियुक्ति की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसी आधार पर प्राप्तांक और मेधा सूची भी जारी की जाएगी। मुख्य परीक्षा के नाम से टेस्ट होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव व बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्न होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।पलामू में सबसे ज्यादा पदपलामू 2403गिरिडीह 2338दुमका 1662रांची 1435प सिंहभूम 1372देवघर 1352चतरा 1282सरायकेला 1161पू सिंहभूम 1109धनबाद 1105गोड्डा 1061गुमला 1039हजारीबाग 984बोकारो 968गढ़वा 962साहिबगंज 914लातेहार 810जामताड़ा 809पाकुड़ 716सिमडेगा 593खूंटी 572कोडरमा 528रामगढ़ 419लोहरदगा 399पदों का ब्योरापारा शिक्षक के लिए पदआरक्षित पद - 12,868पहली से पांचवीं के लिए - 5469छठी से आठवीं के लिए - 7399गैर पारा शिक्षक के पदआरक्षित पद - 13,133पहली से पांचवीं के लिए-  5531छठी से आठवीं के लिए - 7602वेतनमान - इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य- 25,500-81,100 रुपये- स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य - 29,200 से 92,300 रुपये- पहली से पांचवीं के सहायक आचार्य- 39,000 से 44,356 रुपये - छठी से आठवीं के सहायक आचार्य- 45,092 से 50,270 रुपये

2024-04-05 09:43:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan