
JSSC : जेएसएससी पेपर लीक मामले में आरा से सरगना गिरफ्तार, पास से मिले CGL के कई एडमिट कार्ड
झारखंड में जेएसएससी (सीजीएल) पेपर लीक मामले में बिहार के आरा से सरगना अमन सिंह को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के क्रम में अमन सिंह के द्वारा अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कई अहम जानकारियां दी गई हैं। साथ ही परीक्षा में पेपर लीक करने की बात स्वीकर की है। अमन सिंह के पास से बरामद मोबाइल में जेएसएससी (सीजीएल) परीक्षा सहित कई अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड), एकेडमिक दस्तावेज और परीक्षा में कदाचार कराने के एवज में कई ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त हुए हैं।अमन सिंह द्वारा झारखंड सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में शामिल अन्य कई लोगों की संलिप्तता संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। पुलिस के अनुसार, जिनके विरूद्ध साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।सीजीएल कराने वाली भर्ती एजेंसी को काली सूची में डालना सही : कोर्टझारखंड कर्मचारी चयन आयोग की 28 जनवरी को हुई सीजीएल परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में परीक्षा लेने वाली एजेंसी को काली सूची में डालने के आदेश को सही बताते हुए एजेंसी की याचिका खारिज कर दी गई है। गुरुवार को अदालत ने एजेंसी को डिबार करने के जेएसएससी के आदेश को सही बताया। इस संबंध में परीक्षा लेने वाली एजेंसी सैटेवेट इंफोसोल ने याचिका दायर की थी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan