
JSSC : जेएसएससी ने पहले गलत श्रेणी में निकाला पीजीटी रिजल्ट, अब सुधारा गया
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के परिणाम में तीन नेत्रहीन अभ्यर्थियों का चयन मूक बधिर श्रेणी में कर दिया गया, जबकि एक मूक-बधिर अभ्यर्थी का चयन अंधापन श्रेणी में कर दिया गया। भौतिकी में एक और जीव विज्ञान में तीन अभ्यर्थियों के साथ यह लापरवाही हुई। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने टंकण त्रुटि बताते हुए श्रेणी में संशोधन किया है। जेएसएससी ने परिणाम के संशोधन में भूगोल में चलन नि:शक्तता-सेरेब्रल पाल्सी श्रेणी में चयनित एक अभ्यर्थी को परिणाम से बाहर कर दिया है। वहीं, भौतिकी में 25, रसायनशास्त्रत्त् में 28 और भूगोल विषय में 24 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जेएसएससी ने शुक्रवार को इनका परिणाम जारी कर दिया। भौतिकी में सीधी नियमित नियुक्ति से 17, बैकलॉग से एक, सीमित परीक्षा से 7 अभ्यर्थी का चयन किया है। रसायन शास्त्रत्त् में सीधी नियमित नियुक्ति से 19 व बैक लॉग से छह का चयन हुआ है। भूगोल में सीधी नियमित नियुक्ति से 19 व सीमित परीक्षा से 5 अभ्यर्थियों और जीव विज्ञान की सीमित परीक्षा में 7 का चयन हुआ है।ट्रेनिंग में नहीं आने वाले शिक्षकों को शोकॉजरांची। राज्य के 80 उत्कृष्ट और 325 आदर्श विद्यालयों में पोस्टिंग के लिए शिक्षकों की जैक सभागार में ट्रेनिंग चल रही है। पहले दिन (25 जुलाई) को 34 शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने संबंधित जिलों और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। दो दिनों के अंदर वाजिब कारण बताना होगा। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी। अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षक रांची, पलामू, चतरा, धनबाद, बोकारो, गुमला, गोड्डा, गढ़वा, पाकुड़, लातेहार, साहिबगंज, देवघर, सरायकेला, खरसावां व गिरिडीह के हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan