JSSC Constable Exam : झारखंड कांस्टेबल भर्ती की दौड़ में शामिल 15 अभ्यर्थी बेहोश होकर गिरे

JSSC Constable Exam : झारखंड कांस्टेबल भर्ती की दौड़ में शामिल 15 अभ्यर्थी बेहोश होकर गिरे

झारखंड में उत्पाद सिपाही पद के लिए जैप-9 परिसर में शारीरिक जांच के दौरान शुक्रवार को दौड़ के दौरान 15 अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई। अभ्यर्थियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें गिरिडीह के कुमार शुभम (20) व परमानंद कुमार (25), पटना के रवि कुमार (19), गोड्डा के संदीप हांसदा (30), नवादा के संदीप कुमार (20), पवन कुमार (25), पटना के संतोष कुमार (24), नालंदा के विनोद कुमार (27), बांका के आलोक कुमार (22), पटना के संतोष कुमार (24), भागलपुर के अक्षय कुमार (19), विकास कुमार चौधरी, अकरम राजा (23), रिधिका कुमारी समेत 15 अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें दो अभ्यार्थी नाम बताने की स्थिति में नहीं हैं। बताया जाता है कि दौड़ के दौरान इनमें से कई अभ्यर्थी तबीयत बिगड़ने पर मूर्छित होकर गिर पड़े। फिलहाल इन अभ्यर्थियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।आठवें दिन 2127 अभ्यर्थी शामिल, 1156 क्वालीफाईझारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से उत्पाद विभाग में सिपाही पद पर भर्ती के लिए यहां झारखंड सशस्त्र वाहिनी (जैप 9) मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को आठवें दिन भी शारीरिक जांच (फिजिकल टेस्ट) व माप हुई। निर्धारित 6000 में से 2127 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए। 1156 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में क्वालीफाई किए। शारीरिक जांच व माप चार सितम्बर तक यहां चलेगा।इधर, उत्पाद सिपाही बहाली के लिए गठित चयन पर्षद के अध्यक्ष का पद यहां के एसपी अमित कुमार सिंह ने संभाल लिया है। यहां के निवर्तमान एसपी कुमार गौरव के स्थानांतरण की वजह से उन्हें नया अध्यक्ष बनाया गया है।

2024-08-31 08:13:38

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan