JSSC Constable Exam: झारखंड कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में ढील, दौड़ के कठिन नियम किए आसान

JSSC Constable Exam: झारखंड कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में ढील, दौड़ के कठिन नियम किए आसान

JSSC Constable Exam: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में संशोधन किया है। इस बदलाव के तहत महिला अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट के नियम आसान बनाए गए हैं। अब महिलाओं को 40 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी जबकि पहले 30 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करने का नियम था।उत्पाद विभाग में कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दौड़ के दौरान कई अभ्यर्थियों की मौत और तबीयत बिगड़ने के मामले आने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट के नियम पहले जैसे ही हैं। उन्हें 60 मिनट में 10 किमी दौड़ पूरी करनी है।जेएसएससी ने संशोधन को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें यह भी कहा गया है कि छाती की माप सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होगी।झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 583 पदों के लिए 5,13,832 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। जनरल के लिए 237 वैकेंसी हैं। एससी के लिए 148, एसटी के लिए 57, ईबीसी के लिए 50, बीसी के लिए 32 व ईडब्ल्यूएस के लिए 59 वैकेंसी हैं।फिजिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। चयनितों को 19900-63200 , लेवल-2 का वेतमान मिलेगा।

2024-09-14 08:14:18

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan