JSSC CGL : झारखंड सीजीएल के दो परीक्षा केंद्रों के पतों की गलती सुधारी, पेन व विषय कोड को लेकर भी निर्देश
JSSC CGL : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) आज 21 और 22 सितंबर को राज्य सरकार के विभागों में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 24 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीजीएल एग्जाम आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा के लिए कुल 823 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अनुमान है कि लगभग छह लाख 40 हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा से पहले आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी ओएमआर शीट के गोलों को भरने के लिए काले पेन का ही इस्तेाल करें। उम्मीदवार काला बॉल पॉइंट पेन अपने साथ लायें।दो परीक्षा केंद्रों के पतों में गलती सुधारी गई- पहले पता - के.जी. गर्ल्स एच/एस रातू रोड, पीओ हेहल, रांची834001 (831)- अब पता - के.बी. गर्ल्स एच/एस रातु रोड, पीओ हेहल, रांची-834001(831)पहले पता - बी.एन. साहा डीएवी पब्लिक स्कूल, ब्लॉक रोड, सिरसिया जिला डिगिडीह-815302 (443)सही पता - बी.एन. साहा डीएवी पब्लिक स्कूल, एटी-ब्लॉक रोड, सिरसिया जिला गिरिडीह-815302 (443) विषय कोड कॉलम के गोलों को अंकित करने के लिए विषय कोड निम्न प्रकार है-पत्र - तृतीय पत्रक, पाली- प्रथम पाली, विषय व कोड- सामान्य ज्ञान 01द्वितीय पत्र, द्वितीय पालीजनजातीय व क्षेत्रीय भाषाहिन्दी 03खोरठा 04अंग्रेजी 05नागपुरी 06संथाली 07हो 08पचपरगनिया 09ऊर्दू 10बांग्ला 11मुण्डारी 12कुडख 13कुरमाली 14संस्कृत 15उड़ीया 16खड़ीया 17प्रथम पत्र, तृतीय पाली, भाषा ज्ञान- 02 इंटरनेट बंदझारखंड में 21 और 22 सितंबर को सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इसके तहत सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के इंटरनेट, डेटा और वाई-फाई सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी। पेपर लीक रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan