JSSC CGL : झारखंड सीजीएल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग अगस्त में ली जाए परीक्षा

JSSC CGL : झारखंड सीजीएल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग अगस्त में ली जाए परीक्षा

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी), सीजीएल परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सरकार से अगस्त माह में ही परीक्षा लेकर सितंबर तक रिजल्ट और नियुक्ति देने की मांग की है। अभ्यर्थी जीत कुमार, रतनलाल मंडल और गौतम कुमार ने कहा कि सरकार ने अगस्त में परीक्षा लेने की बात कही है, आयोग परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करे। कहा, जेएसएसी के कैलंडर के अनुसार सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में आएगा और चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव भी अक्तूबर अंतिम सप्ताह में है, इसका मतलब छात्रों को फिर से लॉलीपॉप दे दिया गया है।अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को टैग करते हुए लिखा, आपने सितंबर में सारी प्रक्रिया पूरा करने को बोला है फिर जेएसएससी रिजल्ट को अक्तूबर अंतिम सप्ताह तक क्यों खींचकर ले जा रहा है। ऐसा नहीं कि फिर चुनावी चक्र में परीक्षा और नियुक्ति प्रभावित हो जाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार और नौकरशाही के चक्कर में झारखंड के युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा।कैलेंडर पर एक नजरपरीक्षा का नाम                                                                     तारीख      रिजल्ट झारखंड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023    संपन्न    अगस्त 2024झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023    संपन्न    अगस्त 2024, द्वितीय सप्ताहझारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोहिता परीक्षा 2024    प्रक्रियाधीन    सितंबर 2024, प्रथम सप्ताहमहिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023    जुलाई 2024, अंतिम सप्ताह    सितंबर 2024, तृतीय सप्ताहझारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024    अगस्त 2024, तृतीय सप्ताह    सितंबर 2024, तृतीय सप्ताहझारखंड पारामेडिकल संयपक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024    सितंबर 2024, प्रथम सप्ताह    अक्टूबर 2024झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024    सितंबर 2024 का अंतिम सप्ताह    नवंबर 2024, तृतीय सप्ताहउत्पाद सिपाही प्रतियोहिता परीक्षा 2023    -    -आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023    -    -

2024-06-29 09:14:06

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan