
JSSC CGL : गड़बड़ी मिली तो रुकेगी सीजीएल भर्ती, आयोग ने दिया भरोसा, जानें क्या हैं छात्रों के आरोप
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (सीजीएल) परीक्षा में पर्चा लीक या किसी गड़बड़ी के सबूत मिलने पर जेएसएससी जांच कराएगा। आरोप सही मिले तो परीक्षा प्रक्रिया होल्ड कर दी जाएगी। यह दावा जेएसएससी के चेयरमैन प्रशांत कुमार ने किया है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सिर्फ सील खुले रहने से पेपर लीक नहीं हो सकता। आरोप लगाने वाले प्रमाण देंगे तो जांच करेंगे। अगर प्रमाण नहीं देते हैं तो लगेगा कि यह सिर्फ षड्यंत्र है।अध्यक्ष ने कहा कि यह संभावना रहती है कि प्रश्नपत्र रिपीट होते हैं। इससे पेपर लीक नहीं हो सकता। प्रश्नपत्रों को रेंडमली सेलेक्ट किया गया था। छह सेट में लिफाफा बंद प्रश्न आए थे। इसमें से दो सेट का चयन किया गया बाकी आयोग के समक्ष हैं। कदाचार की शिकायतों पर सीसीटीवी जांच और मजिस्ट्रेट से पूछताछ की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पेपर और ओएमआर शीट की डिजिटल कोडिंग की गई है। अभ्यर्थियों ने अगर चूक की है तब भी पता चल सकेगा कि पेपर किस केंद्र के अभ्यर्थी का है। उन्होंने आंसर की एक-दो दिन में जारी करने की बात कही। आपत्ति के लिए पांच दिन समय मिलेगा।इनका निराकरण आयोग द्वारा गठित टीम करेगी तब फाइनल आंसर-की जारी होगा।छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर से मिल शिकायत कीअभ्यर्थियों ने सीजीएल परीक्षा को रद्द करने के लिए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिकायत की है। साथ ही, परीक्षा लेने वाली एजेंसी और संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा शुरू होने से पहले उत्तर कुंजी लोगों को मिल गयी थी। यह परीक्षा लेने वाली एजेंसी पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। अभ्यर्थियों ने सीजीएल परीक्षा के दौरान कुछ केंद्रों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को इसका सिलसिलेवार ब्योरा भी सौंपा।क्यों खाली छोड़ी OMRछात्रों ने की ऐसी शिकायतें- रांची के बेंथनी कॉन्वेंट हाई स्कूल मखमंद्रो में 22 सितंबर की परीक्षा से पहले एक अभ्यर्थी को फोन पर बातचीत कर उत्तर लिखते देखा गया। जिस छात्र ने भी उसे कॉपी किया उसके उत्तर सही पाए गए।- धनबाद के एक केंद्र पर भी ऐसी ही घटना हुई। विरोध करने पर अभ्यर्थी पेपर फाड़कर भाग गया।- हिंदू हाई स्कूल हजारीबाग में एक पुलिस अधिकारी द्वारा छात्रा को उत्तर लिखवाते हुए पाया गया।- गणित और रीजनिंग के 16-16 सवाल 2018 और 2022 के एसएससी परीक्षा से मिल गए।- 21 सितंबर की परीक्षा में रीजनिंग के 17 प्रश्न हुबहू एसएससी सीजीएल के 28 अगस्त 2016 में पूछे गये सवाल थे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan