
JSSC CGL Admit Card Download, Direct Link: झारखंड सीजीएल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
JSSC CGL Admit Card Download, Direct Link: झारखंड जेएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड मंगलवार देर रात जारी किए गए। पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक एडमिट कार्ड 17 सितंबर को ही जारी होने थे इसलिए सुबह से ही लाखों अभ्यर्थी लगातार इंटरनेट व वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लिंक खंगाल रहे थे। आखिरकार देर रात जेजीजीएलसीसीएल परीक्षा (JGGLCCE-2023) के एडमिट कार्ड का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया। वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक के चलते एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।जेएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर व 22 सितंबर को होगा। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में लगभग 6.50 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।आपको बता दें जनवरी फरवरी में यह परीक्षा आयोजित हुई थी लेकिन पेपर लीक के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया था।JSSC CGL Admit Card : यूं डाउनलोड करें जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्डस्टेप-1- जेएसएससी की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।स्टेप-2 - एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।स्टेप-3- JGGLCCE-2023 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।स्टेप-4 - रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।Direct Link - jsscexam24.com/registration-login/login21-22 सितंबर की परीक्षा के लिए सभी जिलों में 750 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दिन सभी केंद्र के पास धारा 144 लागू रहेगी।गलत उत्तर पर कटेगा एक अंकप्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे होगी। ओएमआर शीट पर मुख्य परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ट और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा।पेपर-1, भाषा ज्ञान - कुल प्रश्न - 120, परीक्षा अवधि - 2 घंटा - हिन्दी भाषा ज्ञान - 60 प्रश्न- अंग्रेजी भाषा ज्ञान - 60 प्रश्नपेपर-2 चिन्हित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, कुल प्रश्न - 100 , 2 घंटे। पेपर-3 सामान्य ज्ञान, कुल प्रश्न 150 , परीक्षा अवधि - 2 घंटा। इसमें कम से कम 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan