JSSC Calendar : जेएसएससी की 40 हजार भर्तियों का कैलेंडर जारी, देखें CGL समेत तमाम परीक्षाओं की तिथियां

JSSC Calendar : जेएसएससी की 40 हजार भर्तियों का कैलेंडर जारी, देखें CGL समेत तमाम परीक्षाओं की तिथियां

JSSC Calendar : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने बुधवार को परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग ने जिन परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है उसमें कुछ परीक्षाएं ले ली गईं हैं, कुछ चल रही हैं और कुछ होने वाली हैं। आयोग ने आगामी होने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथि के साथ-साथ सभी के परिणाम जारी करने की संभावित तिथि भी जारी की है। महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी। इसके परिणाम सितंबर के तीसरे सप्ताह में आएंगे। वहीं, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता ( JSSC CGL ) अगस्त के तीसरे सप्ताह में होगी। इसका रिजल्ट अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में आएगा। झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में होगी, जबकि रिजल्ट अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में आएगा।झारखंड स्नातक (तकनीकी-विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगी और परिणाम नवंबर के तीसरे सप्ताह में आएगा।झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा की होगी परीक्षा इसके अलावा उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा प्रशासी विभाग से शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद संबंधित परीक्षण में पास अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त होने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।प्रशिक्षण अधिकारी का परिणाम अगस्त में निकाला जाएगाइधर, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा और झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी का परिणाम अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी करेगा।स्नातक स्तर परीक्षा का परिणाम अक्तूबर के दूसरे सप्ताह मेंवर्तमान में इंटरमीडिएट स्तर के प्रशिक्षित शिक्षक आचार्य और स्नातक स्तरर के प्रशिक्षित सहायक आचार्य की परीक्षा प्रक्रियाधी है। इंटरमीडिएट स्तर का परिणाम सितंबर के पहले सप्ताह में और स्नातक स्तर का परिणाम अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में जारी होगी।मुख्यमंत्री ने रिजल्ट जारी करने का दिया है निर्देशआपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने समीक्षा बैठक में इंटरस्तरीय सहायक आचार्य का रिजल्ट 15 अगस्त और स्नातक स्तरीय सहायक आचार्य का रिजल्ट पांच सितंबर तक जारी करने का निर्देश दिया है।परीक्षा का नाम                                                                     तारीख      रिजल्ट झारखंड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023    संपन्न    अगस्त 2024झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023    संपन्न    अगस्त 2024, द्वितीय सप्ताहझारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोहिता परीक्षा 2024    प्रक्रियाधीन    सितंबर 2024, प्रथम सप्ताहमहिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023    जुलाई 2024, अंतिम सप्ताह    सितंबर 2024, तृतीय सप्ताहझारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024    अगस्त 2024, तृतीय सप्ताह    सितंबर 2024, तृतीय सप्ताहझारखंड पारामेडिकल संयपक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024    सितंबर 2024, प्रथम सप्ताह    अक्टूबर 2024झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024    सितंबर 2024 का अंतिम सप्ताह    नवंबर 2024, तृतीय सप्ताहउत्पाद सिपाही प्रतियोहिता परीक्षा 2023    -    -आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023    -    - 

2024-06-27 07:45:10

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan