JPSC Recruitment 2024 : झारखंड पीसीएस 170 फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

JPSC Recruitment 2024 : झारखंड पीसीएस 170 फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

JPSC Recruitment 2024 : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने फॉरेस्ट रेंजर के 170 पदों पर भर्ती के लिए 29 जुलाई 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2024 निर्धारित की गई थी और 11 अगस्त तक फीस पेंमेट करने की लास्ट डेट थी, लेकिन अब आयोग ने पंजीकरण की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स अब जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर 30 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों नें अब तक आवेदन नहीं किया था, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका होगा। उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स में आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।ऐसे करें अप्लाई :सबसे पहले जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर विजिट करें।अब होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।सहायक वन संरक्षक के पदों के लिए  आवेदन की प्रक्रिया आरंभ करें।जरूरी क्रेंडेंशियल और डिटेल्स के साथ पोर्टल पर अपनी लॉगइन आईडी बनाएं।अब डॉक्यूमेंट अपलोड करें। फीस पेमेंट करें। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति का प्रिंटआउट निकाल लें।NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास देश का बेस्ट संस्थान, IISc सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, हिंदू ने मिरांडा से छीना टॉप कॉलेज का ताज, देखें पूरी लिस्टएप्लीकेशन फीस : फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर आवेदन के लिए जनरल,ईबीसी,बीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपए एप्लीकेशन फीस पेमेंट करना पड़ेगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है।चयन प्रक्रिया : झारखंड पीसीएस 170 फॉरेस्ट रेंजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम, प्रीलिम्स एग्जाम, इंटरव्यू, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।वेतन : चयनित कैंडिडेट्स को वन क्षेत्र पदाधिकारी के पदों पर 9300-34800(ग्रेड पे-4200) (लेवल-6)  रुपए का शुक्ल आय के रुप में भुगतान किया जाएगा। 

2024-08-12 19:55:24

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan