
JPSC Prelims: एडमिट कार्ड हुए जारी, 17 मार्च को होगी परीक्षा,देखें डायरेक्ट लिंक
JPSC Prelims Admit Card 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स एग्जामिनेशन (JPSC CCE Prelims 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जा सकते हैं।JPSC Prelims admit card 2024- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंकइस दिन होगी परीक्षाजेपीएससी सीसीई प्रीलिम्स 2024 का आयोजन 17 मार्च को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट , जनरल स्टडीज पेपर 1 परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जरनल स्टडीज पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जानी है।झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने कहा है, यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती है या एडमिट कार्ड में कोई गलती होती है, तो वह 16 मार्च शाम 5 बजे तक नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।ये है नंबर- 919431301419- 919431301636- 918956622450आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 342 पद भरे जाने हैं। ये पद इस प्रकार हैंउप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) - 207 पदपुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) - 35 पदराज्य कर पदाधिकारी - 56 पदकारा अधीक्षक - 2 पदझारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) - 10 पदजिला समादेष्टा - 1 पदसहायक निबंधक - 8 पदश्रम अधीक्षक - 14 पदप्रोबेशन पदाधिकारी- 6 पदउत्पाद निरीक्षक - 3 पदबता दें, झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की डिटेल्स पहले ही जारी कर दी थी। जिसके लिए लिंक आप नीचे देख सकते हैं।एग्जाम सिटी डायरेक्ट लिंकपरीक्षा के दिन इन चीजों को लेकर जाना होगा।- परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड को लेकर जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।- परीक्षा में केवल नीले और काले बॉलपॉइंट पेन देने की अनुमति दी गई है।- मोबाइल फोन और अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और हाथ की डिजिटल वॉच, कैलकुलेटर, कागज, खाने की वस्तुएं जैसे सामान परीक्षा केंद्र में नहीं लाने होंगे।- इसी के साथ उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan