
JPSC CSE 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा से 342 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि आज
JPSC Civil Service Exam 2024 : झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 की आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी आज , 29 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जेपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 342 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।जेपीएससी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। जेपीएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 342 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। जेपीएससी की इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री रखना जरूरी है। यह विश्वविद्यालय या संस्थान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कानून की धारा 3 के तहत मान्य हो अथवा विदेशी विश्वविद्यालय जो कि केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त हो।आयु सीमा - जेपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आवेदन का डायरेक्ट लिंक- JPSC Civil Service Exam 2023JPSC Exam 2023 Notificationझारखंड कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा 2023 में ऐसे करें आवेदन :जेपीएससी परीक्षा में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं-- जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।- जेपीएससी वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे लिंक Jharkhand Combined Civil Service Exam 2023 पर क्लिक करें।- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।- आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म प्रिंटआउट कराकर रख लें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan