JPSC : CDPO PT का रिजल्ट जारी, 1590 अभ्यर्थी सफल, EWS व BC कटऑफ जनरल के बराबर

JPSC : CDPO PT का रिजल्ट जारी, 1590 अभ्यर्थी सफल, EWS व BC कटऑफ जनरल के बराबर

JPSC CDPO PT Result : झारखंड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। पीटी में 1,590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा दो से चार अगस्त को हो सकती है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। अभ्यर्थी 26 जुलाई शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, प्रवेश पत्र 27 जुलाई से जारी किए जा सकेंगे। जेपीएससी ने मुख्य परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया है। मुख्य परीक्षा में पहला पेपर हिंदी का होगा। 100 अंकों का यह पेपर क्वालिफाइंग होगा। इसमें कम से कम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके अंक मेधा सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।मुख्य परीक्षा में 10वीं कक्षा स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन के दो पेपर 100 - 100 अंको के होंगे, जबकि अंतिम पेपर वैकल्पिक विषय का होगा। गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्रत्त्, श्रम और समाज कल्याण में से कोई एक विषय का चयन अभ्यर्थी अपनी इच्छा से कर सकेंगे। वैकल्पिक विषयों के भी दो पेपर होंगे और हर पेपर दो-दो सौ अंकों का होगा।JPSC CDPO PT cut off : क्या रही कटऑफ अनारक्षित वर्ग - 133बीसी - 1 - 133एससी -     132एसटी - 122ईडब्ल्यूएस - 133महिला - 123 खेल - 80पीडब्ल्यूडी - नेत्रहीन- 107पीडब्ल्यूडी - मूक बधीर- 108पीडब्ल्यूडी - लोकोमोटिव - 121

2024-07-16 08:16:50

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan