
JOSAA : NIT में JEE Main की 16284 रैंक पर मिला BTech कंप्यूटर साइंस, IIT पटना में 2985 रहा क्लोजिंग रैंक
इस बार आईआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस का जेनरल ओपनिंग रैंक 1760 और क्लोजिंग रैंक 2985 रहा। वहीं, एनआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का जेनरल ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग 16284 रहा है। जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 24 जून को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। शुक्रवार से रिपोर्टिंग प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू है। पहले राउंड में आईआईटी पटना (कुल 817 सीटें) के करीब 780 सीटें आवंटित की गई। वहीं, एनआईटी पटना (कुल 941 सीटें) को पहले राउंड में 930 छात्र मिले हैं। पहले राउंड में सबसे पहले कंप्यूटर साइंस की सीटें डिमांड में रही। इस बार आईआईटी पटना में शुरू हुए इकोनॉमिक्स (24 सीटें) का कटऑफ भी कई अन्य ब्रांच से अधिक रहा है। इकोनॉमिक्स का जेनरल कैटोगरी का ओपनिंग रैंक 6772 व क्लोजिंग रैंक 10174 रहा है। इसके साथ ही आईआईटी व एनआईटी के कंप्यूटर साइंस की अधिकतर सीटें शुक्रवार को ही फ्रीज हो गई है।कंप्यूटर साइंस की रैंकिंग में आई गिरावट2023 में पहले राउंड में आईआईटी पटना की जेनरल ओपनिंग रैंक 1345 व क्लोजिंग रैंक 2512 रहा था। जेनरल ईडब्ल्यूएस का ओपनिंग रैंक इस बार 304 व क्लोजिंग रैंक 396 रहा। 2023 में 284 और 378 था। वहीं, एनआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का जेनरल ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग रैंक 16284 रहा है। वहीं, वर्ष 2023 में फर्स्ट राउंड में 10277 व 14911 रहा था।JOSAA : IIT कानपुर में BTech CSE के बाद डेटा साइंस बना पसंद, क्या रही ओपनिंग और क्लोजिंग रैंकडुअल डिग्री ब्रांच की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक अलगकंप्यूटर साइंस से संबंधित डुअल डिग्री ब्रांच की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक अलग-अलग है। कंप्यूटर साइंस के साथ एमबीए डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट (ड्अल डिग्री) का जेनरल ओपनिंग रैंक 327 व क्लोजिंग रैंक भी 3427 है। वहीं, केमिकल साइंस के साथ एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट का जेनरल ओपनिंग रैंक 11696 व क्लोजिंग रैंक 12162 है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan