
JOSAA : IIT में पहले राउंड में 23894 रैंक तक को सीट, जानें क्या रही BTech की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
आईआईटी आईएसएम धनबाद समेत देश के 23 आईआईटी में नामांकन के लिए जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) ने पहले राउंड में सीटें आवंटित कर दी है। आईआईटी धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में 1125 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। महत्वपूर्ण यह है कि आईआईटी धनबाद में जेईई एडवांस के 23894 रैंक तक की सीट आवंटित की गई है। बेस्ट रैंकर यानी संस्थान के ओपनिंग रैंक की बात करें तो वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 36 रैंक की मामूली सुधार हुई है। वर्ष 2024 में संस्थान का बेस्ट रैंकर 1817 है। वर्ष 2023 में ओपनिंग रैंक 1853 था। वहीं वर्ष 2023 में क्लोजिंग रैंक 24,166 था। वर्ष 2024 में पहले राउंड का क्लोजिंग रैंक 23894 है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि पांचवें राउंड तक क्लोजिंग रैंक इससे काफी पीछे जाएगा।संस्थान में नामांकन की तैयारी शुरू आईआईटी धनबाद में नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। संस्थान में कुल 1125 सीटों में 115 सीटें सुपर न्यूमरेरी कोटा के तहत लड़कियों के लिए है। गुरुवार को पहले राउंड में जिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न आईआईटी में सीटें आवंटित की गई है। उन छात्र-छात्राओं को एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून है। उसके बाद खाली सीटों के लिए 27 जून को सेकेंड राउंड सीट आवंटित की जाएगी। 17 जुलाई को पांचवें सह फाइनल राउंड सीट आवंटित की जाएगी।IIT : आईआईटी में बेटियों के लिए 246 सीट रिजर्व, शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर फैसलाब्रांचवार आवंटित रैंकब्रांच ओपनिंग क्लोजिंगअप्लाइड जियोलॉजी 13369 23317अप्लाइड जियोफिजिक्स 13695 20817केमिकल इंजीनियरिंग 7567 18461सिविल इंजीनियरिंग 9432 19360कंप्यूटर साइंस इंजी. 1817 7557इलेक्ट्रिकल इंजी. 4868 14036ईसीई 3727 10736इंजीनियरिंग फिजिक्स 7764 16923इनवॉयरमेंटल इंजी. 9606 22006मैथमेटिक्स एंड कंप्युटिंग 3730 10215मैकेनिकल इंजीनियरिंग 6758 18281मिनरल एंड मैटलर्जिकल 10171 21582माइनिंग इंजीनियरिंग 8439 23786माइनिंग मशीनरी इंजी. 9660 23894पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 7795 20134ऑफर के बाद भी टॉपर छात्र नहीं आए धनबादआईआईटी आईएसएम धनबाद ने जेईई एडवांस के टॉप 600 रैंक तक में से टॉप पांच छात्र-छात्राओं की पढ़ाई निशुल्क कराने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य है कि टॉपर छात्र-छात्राएं आईआईटी धनबाद के प्रति आकर्षित हो, लेकिन टॉप 600 रैंक तक के किसी भी छात्र ने ऑफर स्वीकार नहीं किया। संस्थान को पहला बेस्ट रैंकर 1817 मिला है। सात ब्रांच का क्लोजिंग रैंक 20 हजार रैंक के ऊपर गया है। कई ब्रांच का ओपनिंग रैंक भी पिछले वर्ष की तुलना में पीछे चला गया है। अब संस्थान की नजर फाइनल सह पांचवें राउंड के सीट आवंटन पर होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan