
JNU Admissions 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीजी दाखिलों के लिए jnuee.jnu.ac.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू
JNU Admissions 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याललय में चल रहे विभिन्न परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2024 से शुरू हो चुकी है। जेएनयू पीजी प्रवेश परीक्षा 2024 (JNUEE 2024) में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर 27 मई 2024 तक या इससे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।जेएनयू एडमिशन 2024 के लिए विभिन्न कोर्सों जैसे- मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA), मास्टर ऑफ साइंस (MSc), मास्टर ऑफ कम्प्यूटर अप्लीकेशन्स (MCA) आदि कोर्सों के लिए अभ्यर्थियों को सीयूईटी पीजी के जरिए दाखिला दिया जाएगा।इन आसान स्टेप्स में करें आवेदन :1- जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।2- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और मांगी गई जरूरी सूचनाएं दर्ज कराएं।3- अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।4- अपने फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन्ड फोटो मांगी कई साइज में व फॉर्मेट में अपलोड करें।5- आवेदन शुल्क जमा कराएं।6- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें।आवेदन योग्यता : जेएनयू दाखिल प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास कुछ ये योग्यताएं जरूरी हैं।1- एमए के लिए : अभ्यर्थियों के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 10+2+3 सिस्टम के साथ स्नातक में कम से कम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। स्नातक डिग्री विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए।2- एमएससी के लिए : अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम स्नताक डिग्री 55 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan