JMI Admission: जामिया से कीजिए ये शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स, सुनहरा करियर बनाने का मौका

JMI Admission: जामिया से कीजिए ये शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स, सुनहरा करियर बनाने का मौका

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है। अगर आप भी स्किल बेस्ड कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कैसे और कहां से यह कोर्स करें तो यह खबर आपके लिए है। जामिया मिलिया इस्लामिया छात्रों को इंडस्ट्री में काम करने की पूरी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग इन कोर्स के माध्यम से प्रदान करेगी, जिससे आप जब जॉब करें तो आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स को सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIS) द्वारा संचालित किया जाएगा। इन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाना होगा। आपको आज ही रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए क्योंकि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त, 2024 है। कोर्सेज लिस्ट- आपको बता दें कि विभिन्न कोर्सों में छात्रों को अपने पसंद के अनुसार कोर्स चुनने का मौका दिया जाएगा। शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स ये हैं- ऑडियो और विडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग बेसिक्स, परफॉर्मेंस मार्केटिंग, टेलरिंग और एम्ब्रॉयडरी, बेकरी ट्रेनिंग (बेसिक एंड एडवांस्ड), एथिकल हैकिंग, एआई एंड मशीन लर्निंग, यूआई/यूएक्स डिजाइन, ब्यूटीशियन ट्रेनिंग (बेसिक एंड एडवांस्ड), डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी। स्टूडेंट्स की योग्यता- इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा डेटा साइंस और मशीन लर्निंग कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को गणित विषय की जानकारी होना अनिवार्य है। हर एक कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने से पहले नोटिस को जरूर पढ़ें। ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स- स्टूडेंट्स को यह जानकारी दे दें कि कुछ कोर्स का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा और कुछ कोर्सेज का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। डिजिटल मार्केटिंग बेसिक्स कोर्स को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा। वहीं बेसिक्स टेलरिंग और एम्ब्रॉयडरी फैशन डिजाइनिंग, एडवांस्ड फैशन डिजाइनिंग और एडवांस्ड बेकरी ट्रेनिंग कोर्सेज को ऑफलाइन माध्यम से सिखाया जाएगा। स्टूडेंट्स एक से ज्यादा कोर्सेज के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। हर कोर्स का टाईम पीरियड अलग-अलग है और सब की फीस भी अलग है, इसलिए अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर चेक जरूर करें।

2024-08-10 22:24:27

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan