Jharkhand school reopen : झारखंड में आज से खुलेंगे स्कूल, जानें किस कक्षा की क्या होगी टाइमिंग

Jharkhand school reopen : झारखंड में आज से खुलेंगे स्कूल, जानें किस कक्षा की क्या होगी टाइमिंग

Jharkhand school reopen date 2024 : झारखंड के मौसम में आए बदलाव को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के आदेशानुसार सभी कोटि के स्कूलों में कक्षा केजी से आठवीं तक का संचालन पूर्व की तरह आज सोमवार 13 मई से शुरू हो जाएगा। इस आशय का आदेश सूबे के संयुक्त शिक्षा सचिव नंदकिशोर लाल ने जारी किया है। मालूम हो कि इसके पूर्व राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका से सूबे के सभी स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित कर दी थी। बताया जा रहा है कि रांची के ज्यादातर निजी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। इसमें ज्यादातर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं। वहीं कुछ स्कूलों की बस चुनाव में लग गई हैं, इसके कारण भी स्कूल बंद रखे गए हैं।वहीं नौवीं से बारहवीं की कक्षाओं को सुबह 07 से 11:30 बजे तक संचालन करने का आदेश दिया था। पर मौसम में आए परिवर्तन को लेकर अब स्थगित की गई कक्षाओं को सोमवार से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालन करने का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के चार सीटों पर 13 मई को मतदान होने के कारण उन क्षेत्रों में 14 मई से आदेश प्रभावित होने की बात कही है।झारखंड में 15 मई तक हो सकती है बारिशमौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में मौसम में हुए परिवर्तन का असर रहेगा। 15 मई तक राज्य में बारिश होने की संभावना है। ठनका भी गिर सकता है। 13 मई को कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। 14 और 15 मई को 10 जिलों में बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है। जिन जिलों में बारिश की बात कही गई है उसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम में परिवर्तन को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है।

2024-05-13 07:26:47

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan