झारखंड सरकार लगाएगी रोजगार मेला, मिलेंगी 3000 से ज्यादा नौकरियां, IT वालों को 26 से 53 हजार तक सैलरी

झारखंड सरकार लगाएगी रोजगार मेला, मिलेंगी 3000 से ज्यादा नौकरियां, IT वालों को 26 से 53 हजार तक सैलरी

झारखंड सरकार का श्रम विभाग अंतर्गत नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय जल्द ही राज्य के 3000 से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार देगा। इसके लिए विभाग द्वारा रांची और गढ़वा जिले के नियोजनालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में बेरोजगार युवाओं का चयन आईटी सेक्टर से लेकर प्रशासनिक कार्यों के लिए अलग-अलग कंपनियों में किया जाएगा। रोजगार मेले का आयोजन रांची में 29 जून और गढ़वा में 4 जुलाई को आयोजित होगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले 6 मार्च को रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में विभागीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा था कि विभाग निजी क्षेत्र में रोजगार देने की दिशा में काम कर रहा है। पहले चरण में विभाग 20,000 बेरोजगारों को निजी क्षेत्रों में नौकरी दिलाई जाएगी।सरकारी पोर्टल पर बेरोजगारों का आंकड़ा 8 लाख से अधिक: नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय की वेबसाइट झारखंड रोजगार पोर्टल पर बेरोजगारों की एक लंबी लिस्ट है। पोर्टल पर राज्य के 43 नियोजनालयों में 8 लाख से अधिक बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं।रोजगार मेला 12 जुलाई को, 1300 से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां, सैलरी 10 से 48000 रुपये तकसबसे अधिक आईटीआई और डिप्लोमाधारी को रोजगाररांची में होने जा रहे रोजगार मेले में विभाग द्वारा 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार देने की तैयारी है। आईटी सेक्टर के बेरोजगार युवक-युवतियों को भी रोजगार देने की तैयारी है। आईटी सेक्टर में सैलरी 26,000 से 53,000 रुपए तक रखा गया है। आईटीआई में ट्रेनिंग के लिए बेरोजगारों को सबसे अधिक 500 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। वहीं, गढ़वा नियोजनालय में लगने वाले रोजगार मेले में करीब 1500 के करीब बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। यहां भी आईटीआई और डिप्लोमाधारी बेरोजगारों को सबसे अधिक 400 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। योग्य बेरोजगारों को नियोजनालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रोजगार मेले में राज्य के अधिकांश निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेंगे। रिक्त पदों पर राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 लागू होगा। 

2024-06-27 09:24:23

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan