
JEECUP Toppers List : यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 304329 अभ्यर्थी पास, ये हैं टॉपरों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार देर शाम जारी कर दिया। परिषद ने 19 ट्रेडों के टॉपर के नाम भी घोषित किए हैं। ग्रुप ए में वाराणसी के मो. सैफ अंसारी, ग्रुप बी में झांसी के धमेन्द्र, ग्रुप सी में प्रयागराज के विशाल और ग्रुप डी में उन्नाव के संदीप कुमार ने पहली रैंक लाकर टॉप किया है। लखनऊ के तुषार सक्सेना ने के-2 ग्रुप में टॉप किया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं। परिषद जल्द ही काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी करेगा।संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि परिषद से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित, पीपीपी और निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा, पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 13 से 18 जून के प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। पॉलीटेक्निक के 19 अलग-अलग ग्रुप के लिए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों के 207 परीक्षा केन्द्रों पर तीन पालियों में ऑनलाइन परीक्षा कराई गई। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 4,12,759 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 3,04,382 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल कुल अभ्यर्थियों में से 3,04,329 सफल घोषित किए गए। इनमें से 53 अभ्यर्थी अलग-अलग कारणों से सफल नहीं हो सके।ग्रुप वार पहली रैंक पाने वाले अभ्यर्थीग्रुप अभ्यर्थी का नाम जिलाए मो. सैफ अंसारी वाराणसीबी धमेन्द्र झांसीसी विशाल प्रयागराज डी संदीप कुमार उन्नावई-1 दिलीप कुमार यादव प्रयागराजई-2 शिवांशु वर्मा कानपुर नगरएफ साजन कुमार बरेलीजी अनुज कुमार मेरठ एच रंजीत कुमार रायबरेलीआई कुनाल जायसवाल गोरखपुरके-1 आलोक अग्निहोत्री कानपुर नगरके-2 तुषार सक्सेना लखनऊके-3 पीयूष गौर गाजियाबादके-4 अजीत कुमार कुशवाहा गौतमबुद्धनगरके-5 अस्मित अम्बेडकरनगरके-6 सुभाष गुप्ता कानुपर नगरके-7 माही बागपतके-8 भोजराज शर्मा आगराएल- सुबोध कुमार गुप्ता गौतमबुद्धनगरग्रुप प्रवेश परीक्षा में शामिल संख्या सफल अभ्यर्थीए 158499 158474बी 1147 1146सी 4252 4351डी 1204 1203ई (ई-1,ई-2) 112709 112686एफ 337 337जी 3076 3076एच 814 814आई 1331 1331के (के-1,के-8) 20600 20598एल 313 313
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan