JEECUP Counselling 2024: स्पेशल राउंड चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया jeecup.admissions.nic.in पर शुरू, जानें डिटेल्स

JEECUP Counselling 2024: स्पेशल राउंड चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया jeecup.admissions.nic.in पर शुरू, जानें डिटेल्स

JEECUP Counselling 2024: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसलिंग उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024 के राउंड 7 (स्पेशल राउंड) के लिए चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी कैंडिडेट कॉलेज और कोर्सेज की प्रिफरेंस को ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, बोर्ड स्पेशल राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट 7 अक्टूबर को जारी करेगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का आयोजन 8 से 10 अक्टूबर 2024 के बीच कराया जाएगा।JEECUP राउंड 7 (स्पेशल राउंड) काउंसलिंग के लिए कैसे प्रिफरेंस कैसे भरें-1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024 के राउंड 7 (स्पेशल राउंड) के लिए चाॅइस फिलिंग” पर क्लिक करना होगा।3. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।4. अब आप अपनी कॉलेज और कोर्सेज की प्रिफरेंस को भरना होगा।5. अब आप अपनी चाॅइस को चेक कीजिए और सबमिट कर दीजिए।6. अब आप भविष्य के लिए अपनी चाॅइस फिलिंग का स्क्रीनशॉट ले लीजिए।JEECUP स्पेशल राउंड काउंसलिंग 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-1. JEECUP 2024 एडमिट कार्ड2. JEECUP 2024 स्कोरकार्ड3. JEECUP 2024 काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर4. कक्षा दसवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट5. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट6. कैरेक्टर सर्टिफिकेट7. माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)8. रिजर्वेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)9. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ10. निवास प्रमाणपत्रएडमिशन फीस जमा करना और पर्सनल इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग 8 से 10 अक्टूबर 2024 तक पूरी की जा सकती है, जिसमें स्पेशल राउंड सीट विड्रा 10 अक्टूबर के लिए तय की गई है। जिन कैंडिडेट को सीट आवंटित होगी, उन्हें 3000 रुपये की सीट एकएक्सेप्टेंस फीस जमा करनी होगी और साथ में 250 रुपये की काउंसलिंग फीस देनी होगी। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

2024-10-05 21:08:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan