
JEE, NEET और UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सरकार देती है स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग, जानें डिटेल्स
government coaching schemes: हमारे देश में ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। जेईई, नीट और यूपीएससी जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे रुपये लगते है, इसी कारण बहुत सारे योग्य कैंडिडेट आर्थिक कारणों की ये कोचिंग सुविधा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और अपने सपने को अधूरा ही छोड़ देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सरकार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कैंडिडेट को कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराती है। जानिए कोचिंग सुविधा के बारे में।1. पीएम ई-विद्या: आईआईटी PAL और ई-अभ्यासआईआईटी पाल (PAL) या आईआईटी प्रोफेसर असिस्टेड लर्निंग आईआईटी प्रोफेसरों द्वारा छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी में मदद करने के लिए तैयार किए गए लेक्चर की एक सीरीज है। ई-अभ्यास नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं-जेईई (JEE) और एनईईटी (NEET) में बैठने वाले छात्रों के लिए एक लर्निंग प्लेटफार्म है।2. जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजनाजय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दिल्ली सरकार की एसएससी, डीएसएसबी, रेलवे, बैंक पीओ आदि के लिए एक मुफ्त कोचिंग योजना है। यह योजना एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए है।3. चीफ मिनिस्टर सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग स्कीमदिल्ली सरकार की यह योजना NEET और JEE की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त में कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराती है।4. ओडिशा सरकार की यूपीएससी कोचिंगओडिशा सरकार की यह योजना लोक संघ सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली यूपीएससी परीक्षा के लिए ओडिशा के योग्य कैंडिडेट को मुफ्त में कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराती है।5. की टू एंट्रेंस (Key to Entrance)केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (केआईटीई) के इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षाओं के लिए पब्लिक स्कूलों के 8 लाख से अधिक छात्रों को सहायता प्रदान करना है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan