JEE Main Paper 2 Result 2024: पेपर 2 में 4 छात्रों के आए 100 पर्सेंटाइल, जानें टॉपर्स के नाम

JEE Main Paper 2 Result 2024: पेपर 2 में 4 छात्रों के आए 100 पर्सेंटाइल, जानें टॉपर्स के नाम

JEE Main 2024 paper 2 result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 पेपर 2 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एनटीए ने पहले जेईई मेन 2024 सत्र 2 पेपर 1 के परिणाम जारी किए थे। जो उम्मीदवार जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. पर जा सकते हैं। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दो उम्मीदवारों ने BArch और  BPlan परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। बता दें, जेईई मेन 2024 पेपर 1 में 56  छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। इसमें अधिकतम छात्र तेलंगाना से हैं।JEE Main Session 2 Paper 2 Result - Direct Linkजेईई मेन पेपर 2 परीक्षा की चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और रिजल्ट चेक करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध है। एनटीए ने 12 अप्रैल, 2024 को जेईई मेन सत्र 2 पेपर 2 परीक्षा आयोजित की थी।झारखंड से सुलग्ना बसाक और तमिलनाडु से मुथु आर ने आर्किटेक्चर पेपर में 100 पर्सेंटाइल,  जबकि आंध्र प्रदेश से कोलासानी साकेथ प्रणव और कर्नाटक से अरुण राधाकृष्णन ने प्लानिंग पेपर में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं।जेंडर वाइज टॉपर्स की बात करे , तो इस साल बी.आर्क में लड़कों में मुथु आर और लड़कियों में सुलग्ना बसाक हैं, जिन्होंने100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं बीप्लानिंग में लड़कों में साकेत प्रणव, अरुण राधाकृष्णन 100 पर्सेंटाइल के साथ और लड़कियों में हिमांशी मिश्रा ने टॉप किया है, जिनके 99.99 पर्सेंटाइल आएं हैं।इस साल जेईई मेन सत्र 1 में 299 शहरों में 421 केंद्रों पर और जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन 291 शहरों में 420 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इनमें भारत के बाहर 17 शहर मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी ,कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, वियना, मॉस्को, पोर्ट लुइस और बैंकॉक शामिल हैं।

2024-05-19 15:22:28

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan