JEE Main : मैथ्स के कई प्रश्न लगे लंबे, जानें कैसा रहा जेईई मेन पहले दिन का पेपर, क्या बोले एक्सपर्ट

JEE Main : मैथ्स के कई प्रश्न लगे लंबे, जानें कैसा रहा जेईई मेन पहले दिन का पेपर, क्या बोले एक्सपर्ट

JEE Main : जेईई मेन सेशन-2 के पहले दिन की परीक्षा गुरुवार 4 अप्रैल को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन पेपर-1 की सुबह की शिफ्ट की परीक्षा में मैथ्स वाला हिस्सा औसत रहा। कठिनाई का स्तर मध्यम दर्जे का था। हालांकि पेपर देकर निकले बहुत से स्टूडेंट्स ने बताया कि कई प्रश्न लम्बे और पेचीदे थे। बहुत से छात्रों ने मैथमेटिक्स का पेपर अंतिम समय में छुआ तथा उनके कई सवाल छूट गए।  कक्षा 11वीं और 12वीं सीबीएसई सिलेबस से अमूमन सभी चैप्टस से प्रश्न आए थे। कैलकुलस एंड एलजेब्रा के अध्यायों पर जोर देते हुए सभी चैप्टरों से प्रश्न पूछे गए थे। वेक्टर, 3 डी ज्योमेट्री, डिफ्रेंशियल इक्वेशन और कोनिक सेक्शन से एक से अधिक प्रश्न पूछे गए। कैलकुलस में फंक्शन, कंटीन्यूटी एंड डिफ्रेंशियबिलिटी, डिफिनेट इंटीग्रल, एरिया से प्रश्न आए।  एलजेब्रा में प्रोबिबिलिटी, बायनोमियल थ्योरम, कॉम्पलेक्स नंबर, स्टैट्स, प्रोग्रेशन, मैट्रिसेस वगैर से प्रश्न आए। एक्सपर्ट्स व स्टूडेंट्स ने फिजिक्स व केमिस्ट्री को सेक्शन को आसान करार दिया। फिजिक्स में किनेमेटिक्स, ग्रेविटेशन, सर्कुलर मोशन, हीट एंड थर्मोडायनामिक्स, मैग्नेटिज्म-2 प्रश्न, वेव ऑप्टिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी-2 क्वेशन, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, मॉडर्न फिजिक्स, सेमी-कंडक्टर से पूछे गए प्रश्न। एमसीक्यू और न्यूमेरिकल बेस्ड दोनों प्रश्न लंबे लेकिन आसान थे। एनसीईआरटी कक्षा 12वीं  अध्यायों से कुछ फैक्ट बेस्ड प्रश्न भी पूछे गए थे। छात्रों ने फिजिक्स को काफी बैलेंस बताया। JEE Main : चीटिंग से जेईई मेन देकर निकलने वाले बाद में बुरे फंसेंगे, NTA की ये नई तरकीब पकड़ेगी चालाकीफिटजी नोएड सेंटल के हेड रमेश बटलिश ने बताया कि केमिस्ट्री में इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री की तुलना में ऑर्गेनिक व फिजिकल केमिस्ट्री को अधिक महत्व दिया गया था। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, थर्मोडायनामिक्स, एटॉमिक स्ट्रक्चर, केमिकल बॉन्डिंग-2 प्रश्न, जनरल आर्गेनिक केमिस्ट्री 2 प्रश्न, एल्कोहल, ईथर और फिनोल, एमाइन से प्रश्न पूछे गए थे। एरिल और एल्काइल हैलाइड्स मिश्रित अवधारणा प्रकार के प्रश्न, कॉर्डिनेशन कंपाउंड व आवर्त सारणी से प्रश्न आए।केमिस्ट्री और फिजिक्स पार्ट की तुलना में मैथमेटिक्स पार्ट अधिक कठिन था। पेपर वन प्रश्नपत्र में कुल 300 सवाल थे। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय से 100 अंकों के लिए प्रश्न थे। प्रत्येक विषय के दो सेक्शन थे। सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न और सेक्शन बी में संख्यात्मक प्रश्न थे। सेक्शन बी में उम्मीदवारों को 10 में से किन्हीं पांच प्रश्नों के उत्तर देने थे। 8, 9 और 12 अप्रैल की जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारीएनटीए ने 8, 9 और 12 अप्रैल को होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। जिन परीक्षार्थियों का एग्जाम 8, 9 और 12 अप्रैल को है, वे अपने एडमिट कार्ड jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 4, 5 और 6 अप्रैल को प्रस्तावित जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड  जारी किए गए थे। आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा आज 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।  पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए परीक्षा 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक हरेक दिन दो शिफ्टों में और पेपर 2 (बी आर्क/बीप्लानिंग) के लिए 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जेईई मेन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 297 शहरों के 544 केंद्रों पर आयोजित की जा रहा है। सेशन-2 के लिए कुल 12.57 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है जिनमें से 75 फीसदी पहले ही जनवरी सत्र में बैठ चुके हैं।दोनों सत्रों की जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

2024-04-04 17:24:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan