JEE Main: CSAB सुपरन्यूमेरी राउंड का रिजल्ट जारी, फीस भरने की ये है आखिरी तारीख

JEE Main: CSAB सुपरन्यूमेरी राउंड का रिजल्ट जारी, फीस भरने की ये है आखिरी तारीख

CSAB 2024 Supernumerary Round Result: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CBCS) सीसैब सुपरन्यूमेरी राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट आज 20 अगस्त, 2024 को जारी कर दिया है। जिन भी स्टूडेंट्स ने सीसैब सुपरन्यूमेरी राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अप्लाई किया है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट csab.nic.in पर जाना होगा।बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सीट आवंटित करने के लिए मेरिट को आधार बनाया है, जेईई मेंस 2024 की कॉमन रैंक के आधार पर खाली सीटों को आवंटित किया गया है। स्टूडेंट्स को आवंटित की गई सीट को एक्सेप्ट करने और फीस भरने के लिए 22 अगस्त, 2024 तक का समय दिया गया है। बोर्ड जल्द ही डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है। इसी प्रक्रिया में स्टूडेंट्स से सुपरन्यूमेरी सीट एक्सेप्टेंस फीस (SSAF) और विकलांग छात्रों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन होगा। जिन भी छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 24 से 27 अगस्त के बीच आवंटित इंस्टीट्यूट में रिपोर्टिंग करनी होगी। जिन भी स्टूडेंट्स को सीट अलॉट हुई है उन्हें अपना एडमिशन पूरा करने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।CSAB 2024 सुपरन्यूमेरी राउंड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-1. कक्षा दसवीं मार्कशीट2. बर्थ सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाणपत्र)3. क्लास 12वीं की मार्कशीट4. कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर हो तो)5. UDID या फिर विकलांगता प्रमाणपत्र6. योग्यता प्रमाणपत्र7. मेडिकल सर्टिफिकेटजनरल कैटेगरी और जनरल-EWS और OBC-NCL कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 45,000 रुपये की सीट एक्सेप्टेंस फीस भरनी होगी। एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 2,5000 रुपये की सीट एक्सेप्टेंस फीस भरनी होगी।सीएसएबी सुपरन्यूमेरी राउंड की काउंसलिंग में जेईई मेन रैंक के आधार पर तीन एनआईटी में सुपरन्यूमेरी सीटों पर दाखिला होता है- एनआईटी कालीकट, एनआईटी दुर्गापुर और एसवीएनआईटी सूरत। यह राउंड विशेष रूप से अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली के केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए है। सीएसएबी-सुपरन्यूमेरी राउंड सीएसएबी-स्पेशल राउंड के पूरा होने के बाद शुरू होता है।

2024-08-20 22:33:47

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan