JEE Main Answer Key Link : जेईई मेन BTech BE पेपर की आंसर-की जारी, कब आएगा रिजल्ट

JEE Main Answer Key Link : जेईई मेन BTech BE पेपर की आंसर-की जारी, कब आएगा रिजल्ट

JEE Main Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के सेशन-2 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर पेपर-1 ( बीटेक व बीई ) की आंसर-की चेक कर सकते हैं। एनटीए ने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के साथ प्रश्न पत्र भी रिलीज कर दिए हैं। अगर किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह अपना ऑब्जेक्शन 14 अप्रैल  तक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकता है। उम्मीदवारों की ओर से दर्ज किए गए चैलेंज पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे। ऑब्जेक्शन के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपए का भुगतान करना होगा। जेईई मेन फेज-2 का रिजल्ट अप्रैल माह में ही जारी होगा।जेईई मेन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 297 शहरों के 544 केंद्रों पर आयोजित की गई। सेशन-2 के लिए कुल 12.57 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 75 फीसदी पहले ही जनवरी सत्र में बैठ चुके थे।आंसर-की डायरेक्ट लिंकएनटीए ने 04, 05, 06, 08, और 09 अप्रैल को बीई बीटेक पेपर-1 का आयोजन किया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी।आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में साल में दो बार ( दो सत्रों में ) आयोजित होती है। जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट आने पर दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

2024-04-13 07:29:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan