JEE Main Analysis 2024: पहली शिफ्ट में किस प्रश्न से कंफ्यूज हुए छात्र, सब्जेक्ट वाइज जानें- कैसी रही आज की परीक्षा

JEE Main Analysis 2024: पहली शिफ्ट में किस प्रश्न से कंफ्यूज हुए छात्र, सब्जेक्ट वाइज जानें- कैसी रही आज की परीक्षा

JEE Main Analysis 2024 Shift 1: आज BTech, BE पेपर के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) की पहली शिफ्ट की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने बताया परीक्षा का स्तर मध्यम रहा।ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की परीक्षा में सब्जेक्ट वाइज बात करें, तो मैथेमेटिक्स विषय में पूछे गए प्रश्नों का कठिनाई स्तर मध्यम था, जबकि केमिस्ट्री विषय में प्रश्नों का स्तर आसान था। कुल मिलाकर, यह पेपर छात्रों के अनुसार मध्यम स्तर का था। बता दें, जेईई मेन की पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया था।आइए जानते हैं सब्जेक्ट वाइज कैसी रही JEE MAIN 2024 की परीक्षाकेमिस्ट्रीकेमिस्ट्री सेक्शन में पूछे गए प्रश्न  कुल मिलाकर एनसीईआरटी की किताबों पर आधारित थे। पेपर में सिलेबस के सभी चैप्टर्स से प्रश्न पूछे गए थे।  कुछ प्रश्न मेमोरी बेस्ड डाटा से पूछे गए थे, जिसने छात्रों को कंफ्यूज किया। वहीं परीक्षा में इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, हाइड्रोकार्बन, केमिकल कैनेटीक्स और केमिकल बॉन्डिंग जैसे मुख्य चैप्टर्स से प्रश्न पूछे गए थे।फिजिक्सजेईई मेन में शामिल हुए बड़ी संख्या में छात्रों ने बताया, परीक्षा में पूछा गया फिजिक्स का सेक्शन आसान था। परीक्षा में मैकेनिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी के प्रश्नों को पूछा गया था।मैथेमेटिक्सपरीक्षा में शामिल हुए छात्रों की प्रतिक्रिया के आधार पर बताया जा रहा है मैथेमेटिक्स का पेपर थोड़ा कठिन था। छात्रों ने बताया प्रश्नों का स्तर इतना कठिन नहीं था, लेकिन उन्हें हल करने के लिए कैलकुलेशन काफी ज्यादा  करनी पड़ रही थी, जिस वजह से ये सेक्शन लैंदी लगा। पेपर में कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, डिफरेंशियल इक्वेशन, कॉम्प्लेक्स नंबर, वेक्टर और 3डी के प्रश्न पूछे गए थे। लगभग सिलेबस के अनुसार सभी विषयों को कवर किया गया था।कुल मिलाकर कहा जाए तो जेईई मेन की पहली शिफ्ट का पेपर संतुलित पेपर था जिसे निर्धारित समय में हल किया जा सकता है।

2024-04-09 16:55:32

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan