JEE Main 2024:जेईई मेन आज से, केंद्र पर एक घंटे पहले आना होगा

JEE Main 2024:जेईई मेन आज से, केंद्र पर एक घंटे पहले आना होगा

जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। दोनों चरणों की परीक्षा में बेहतर करने वाले लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस में शामिल होंगे।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन 2024 दूसरे चरण की परीक्षा चार, पांच, छह, आठ और नौ अप्रैल को आयोजित की जाएगी। वहीं, 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पाली में होगी। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी।पेपर-1 पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन से छह बजे तक होगी। पेपर 2 की परीक्षा पहले शिफ्ट में सुबह 930 से दोपहर 1230 तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन से छह तक ली जाएगी। जेईई मेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्र का गेट आधे घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। एनटीए ने कहा है कि नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सात से 830 बजे सुबह तक ही प्रवेश दिया जाएगा।वहीं, तीन से छह बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से 230 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के समय अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी ले जाना होगा। एडमिट कार्ड में दिया गया फोटो ही छात्र को ले जाना होगा। इसके साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी पास में रखना होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।रिजल्ट 25 को प्रस्तावित एडवांस का पंजीयन 21 सेजेईई मेन का रिजल्ट ऑल इंडिया रैंक के साथ 25 अप्रैल को प्रस्तावित है। जेईई एडवांस की पंजीयन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो रही है। अब अप्रैल परीक्षा 12 अप्रैल को ही समाप्त हो रही है तो रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। एलन पटना के जोनल हेड डॉ विपिन योगी ने बताया कि परीक्षा 26 मई को होगी।राजधानी समेत सिर्फ 10 शहरों में ही होगी परीक्षाजेईई मेन राज्य के मात्र 10 शहरों में होगा। पटना, औरंगाबाद, आरा, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा होगी।

2024-04-04 05:27:31

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan