
JEE Main 2024 Session 2: यहां दिखेगा एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी का डायेक्ट लिंक
JEE Main 2024 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2024) के दूसरे सेशन के लिए एडवांस्ड सिटी इंफॉर्मेशन और एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने वाला है, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से jeemain.nta.ac.in से एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। जेईई मेन 2024 दूसरे सेशन का आयोजन अगले महीने किया जाएगा।जानें- जेईई मेन की परीक्षा की तारीख के बारे मेंजेईई मेन परीक्षा का दूसरा सेशन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट इस प्रकार होगी।- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक- दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।- यहां देख सकेंगे एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंककहां चेक कर सकेंगे एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी का लिंकजेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड, परीक्षा सिटी स्लिप जल्द ही उपलब्ध होगी। जेईई मेन 2024 सेशन 2 एडमिट कार्ड के लिए, आधिकारिक ब्रॉशर में लिखा है कि एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी परीक्षा की वास्तविक तारीख से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा। छत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से जारी कर सकेंगे। इसी के साथ छात्रों को सलाह दी जाती है, कि वे एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी से संबंधित जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और किसी फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आएं। इसी के साथ बता दें, यदि कोई छात्र गलत जानकारी देकर एक से अधिक शिफ्ट या परीक्षा की तारीख में उपस्थित होता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उसका रिजल्ट भी जारी नहीं किया जाएगा।एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी में जरूर चेक करें ये डिटेल्सजेईई मेन एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के बाद छात्रों को सलाह दी जाती है, कि वे उसमें दी गई डिटेल्स जैसे उनकी फोटो, सिग्नेचर, नाम और अन्य पर्सनल जानकारी को अच्छे से चेक कर लें, कहीं कोई गलती तो नहीं है। किसी भी गलती मिलने पर, छात्र तुरंत एनटीए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan