
JEE Main 2024 : जेईई मेन सत्र-2 के लिए रजिसट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, 4 मार्च तक करें आवेदन
JEE Main 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वॉइंट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 4 मार्च 2024 तक बढ़ा दी है। जेईई मेन 2024 के लिए अभ्यर्थी अब 4 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन कल रात 10:50 तक बंद हो जाएंगे। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की विंडो भी 4 मार्च को रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। जिन छात्रों ने जेईई मेन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया हो और आवेदन शुल्क जमा न कराया हो वे भी अब अपना शुल्क जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थी 6 या 7 मार्च 2024 को आवेदन में संशोधन करा सकते हैं।जेईई मेन 2024 सेशन-2 के लिए एडवांस्ड सिटी इंटीमेशन स्लिप, एडमिट कार्ड और रिजल्ट जारी होने की तिथियों का ऐलान बाद में उचित समय पर किया जाएगा।जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की इस बढ़ी हुई तिथि के लिए दोनों प्रकार के फ्रेश अभ्यर्थी जिन्होंने जेईई मेन 2024 सत्र के लिए आवेदन न किया हो या जो जेईई मेन-1 के लिए आवेदन किया हो लेकिन परीक्षा में भाग न लिया हो वे भी अब 4 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।एनटीए ने अपने नोटिफिकेशने में कहा है कि छात्र ध्यान रखें कि यह अवसर सिर्फ एक बार के लिए है इसलिए सावधानी पूर्वक आवेदन फॉर्म भरें या आवेदन में करेक्शन कराएं। यदि कोई छात्र आवेदन करने या करेक्शन कराने से चूक जाता है तो इसे कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा 2024 जनवरी-फरवरी 2024 में आयोजित की गई थी। पेपर का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है। अभी जेईई मेन सेशन-1 के पेपर-2 का रिजल्ट भी बाकी है।जेईई मेन सेशन-2 का आयोजन 4 से 15 अप्रैल 2024 तक होने को प्रस्तावित है। दोनों सेशन के रिजल्ट के साथ ही छात्रो की एआईआर रैंक जारी की जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan