JEE Advanced AAT 2024: jeeadv.ac.in पर 9 जून को शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे भरें फॉर्म

JEE Advanced AAT 2024: jeeadv.ac.in पर 9 जून को शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे भरें फॉर्म

JEE Advanced AAT 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है। AAT 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जून को सुबह 10 बजे शुरू कर दिया जाएगा और अगले दिन 10 जून को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड AAT 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, AAT 2024 परीक्षा 12 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरी तरह कलम और कागज का उपयोग करके संचालित की जाएगी। इसका रिजल्ट 14 जून 2024 को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बीएचयू और आईआईटी रूड़की में बी.आर्क कोर्सेज में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अनिवार्य प्रवेश परीक्षा है। बता दें, जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड पास की, केवल वे एएटी परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबिल हैं।JEE Advanced AAT 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए कर सकेंगे आवेदनस्टेप 1-  सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं।स्टेप 2- होम पेज पर "JEE Advanced AAT 2024" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3- लॉग इन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें।स्टेप 4- फिर निर्देशानुसार एएटी 2024 आवेदन फॉर्म भरें।स्टेप 5- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और यदि आवश्यक हो तो आवेदन फीस का भुगतान करें।स्टेप 6- सभी जानकारी को दोबारा चेक करें और एएटी 2024 फॉर्म जमा करें।बता दें, इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड की परीक्षा  26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  17 मई, 2024 को जारी कर दिए गए थे। जिन्होंने अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

2024-05-25 12:47:46

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan