
JEE Advanced 2024 Toppers List : यहां देखें जेईई एडवांस्ड टॉपरों की लिस्ट और उनके मार्क्स
JEE Advanced 2024 Toppers List: आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया है। इस बार आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर ऑल इंडिया टॉप किया है। वहीं लड़कियों में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 332 अंक लाकर टॉप किया है। द्विजा धर्मेशकुमार पटेल की ऑल इंडिया रैंक 7 रही है। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित हुए 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं। इनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं।JEE Advanced Result 2024 : जेईई एडवांस्ड टॉपर लिस्ट ( JEE Advanced Toppers List )सीआरएल नाम कुल अंक जोन1 वेद लाहोटी 355 आईआईटी दिल्ली2 आदित्य 346 आईआईटी दिल्ली3 भोगलापल्ली संदेश 338 आईआईटी मद्रास4 रिदम केडिया 337 आईआईटी रुड़की5 पुट्टी कुशल कुमार 334 आईआईटी मद्रास6 राजदीप मिश्रा 333 आईआईटी बॉम्बे7 द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 332 आईआईटी बॉम्बे8 कोडुरु तेजेश्वर 331 आईआईटी मद्रास9 ध्रुविन हेमंत दोशी 329 आईआईटी बॉम्बे10 अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास 329 आईआईटी मद्रासLive : जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, वेद लाहोटी ने किया टॉपJEE Advanced 2024 Result : किस जोन में किस लड़की ने किया टॉपजोन नाम सीआरएलआईआईटी बॉम्बे द्विज धर्मेशकुमार पटेल 7आईआईटी दिल्ली अरित्रा मल्होत्रा 221आईआईटी गुवाहाटी अर्चिता बांका 558आईआईटी कानपुर श्रेष्ठ गुप्ता 191आईआईटी भुवनेश्वर तमन्ना कुमारी 305आईआईटी मद्रास श्रीनिथ्या देवराज 268जेईई एडवांस रिजल्ट 2024: क्वालीफाइंग मार्क्स की चेक करेंश्रेणी न्यूनतम अंक (प्रत्येक विषय) न्यूनतम कुल अंकसामान्य रैंक सूची (सीआरएल) 10 109ओबीसी-एनसीएल रैंक सूची 9 98जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची 9 98अनुसूचित जाति रैंक सूची 5 54अनुसूचित जनजाति रैंक सूची 5 54सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी) 5 54ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54अनुसूचित जाति-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54अनुसूचित जनजाति-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक सूची 2 27
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan